Jio का 77 रुपए वाला नया पैक, अब एंटरटेनमेंट होगा दोगुना, जानें इसके बेनिफिट्स

BY: STUTI GUPTA

रिलायंस की कंपनी Jio ने लॉन्च किया है. 77 रुपए का प्रीपेड वाउचर जो और शॉर्ट टर्म डेटा पैक से काफी अलग है। यह पैक आपके एंटरटेनमेंट को बूस्ट करने के लिए OTT एडवांटेजेस के साथ आएगा। आइए इनके बारे में जानें.

इस प्लान में 5 दिन के लिए 3GB डेटा के साथ इसमें सबसे खास है 30 दिन के लिए मिलने वाला SonyLIV सब्सक्रिप्शन। यह ऑफर Android और iOS डिवाइसेज़ दोनों में ही काम कर सकता है।

Jio Rs 77 Plan

इतना ही नहीं, ऐसे और भी कई ऑफर्स हैं जो OTT सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इनमें 39 के पैक में 3 दिन के लिए 3GB हर रोज,49 रुपए  के पैक में 1 दिन के लिए 3GB डेटा,29 रुपए के पैक में 2 दिन के लिए 2GB डेटा, और 11रुपए  के पैक में 1 घंटे के लिए 25GB डेटा मिलेगा

Jio के और शॉर्ट टर्म डेटा ऑफर

Jio के इस प्लान को मनोरंजन-केंद्रित बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि वह अपने यूज़र्स को डेटा पैक के साथ मनोरंजन भी प्रदान कर सके।

Rs 77 Entertainment Bundles