उम्मीद है कि iPhone SE 4 अपने फ्रेश डिजाइन, कैमरा अपग्रेड और किफायती कीमत में एप्पल इंटेलिजेंस इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है. साथ ही यह फोन अब तक के iPhone के मुकाबले सस्ते मिल सकते है.
Bloomberg's Mark Gurman के अनुसार Apple इस हफ्ते iPhone SE 4 को सॉफ्ट-लॉन्च कर सकता है. उम्मीद है की यूजर्स इस डिवाइस इस महीने के लास्ट तक खरीद सकते है. लेकिन आपको बता दें की अभी iPhone SE 4 किसी भी बड़े लॉन्च इवेंट की उम्मीद नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 4, 4.7-इंच की LCD और 6.1-इंच की OLED से लैस होगा. साथ ही यह वाइब्रेंट कलर, डीपर ब्लैक और बेहतरीन विजुअल के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट देगा.
उम्मीद है की iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 जैसा हो सकता है, और साथ इसमें फेस ID की सुविधा भी मिल सकती है. यह फोन Dynamic Island रिमेन्स के साथ बजट फ्रेडली भी होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 12MP रियर कैमरा और 48MP का सेंसर मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, सेल्फी कैमरा में भी सुधार होगा जिसमें 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
साथ ही यह A18 चिपसेट के साथ 8GB रैम से लैस होगा. इसमें फास्ट परफॉरमेंस के साथ एप्पल इनटैलीजेंस फोटोज की क्वालिटी को बेहतर बनाएगें.
कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि iPhone SE 4 की शुरुआती कीमत 44,000 रुपये हो सकती है. अपको बता दें की वहीं iPhone SE 3's की कीमत 49,900 रुपये है.