iPhone SE 4 में ये 6 नए फीचर्स हो सकते हैं शामिल, जानिए कब होगा लॉन्च

नित्या दूबे

बड़ा डिस्प्ले और मार्डन डिजाइन

iPhone SE 4 का डिस्प्ले 4.7 इंच से बढ़कर 6.1 इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो iPhone 14 जैसा होगा. इसमें Apple Touch ID होम बटन को हटाकर नॉच-बेस्ड ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन को लाने की उम्मीद है, जिससे Face ID का बेहतरीन सपोर्ट मिलेगा.

दमदार कैमरा सिस्टम

iPhone SE 4 में 48 MP का कैमरा हो सकता है, जो पुराने मॉडल से काफी बेहतर होगा. इसके फ्रंट कैमरे में भी सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही इसमें 12 MP लेंस लगा होगा, जिससे यूजर्स को सेल्फी और वीडियो कॉल्स की क्वालिटी बेहतरीन मिलेगी.

A18 चिप और AI फीचर्स

iPhone SE 4 में A18 चिप मिलने की उम्मीद है.  जिससे धमाकेदार परर्फॉमेंस और AI फीचर्स की सुविधा मिलेगा. साथ ही इसमें 8 GB RAM होगी, जिससे यह अब तक का सबसे पावरफुल SE मॉडल फोन होगा. आपको बता दें की यह चिपसेट iPhone 16 सीरीज़ में भी है.

USB-C और 5G Apple का खुद का मॉडेम

iPhone SE 4 में USB-C पोर्ट की सुविधा मिलेगी. और यह पहला iPhone होगा जिसमें Apple का खुद का 5G मॉडेम होगा. इस फीचर्स से कनेक्टिविटी और बैटरी की एफिशिएंसी की सुविधा बेहतर मिलेगी.

बैटरी और कीमत

iPhone SE 4 में 3279 mAh बैटरी हो सकती है, जो iPhone 14 जैसी होगी और बैटरी लाइफ में सुधार करेगी. इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये हो सकती है, जिससे यह अब तक का सबसे फीचर-पैक SE मॉडल होगा.

iPhone SE 4 या iPhone 16E?

उम्मीद है की Apple iPhone SE 4 का नाम बदलकर iPhone 16E रखा जा सकता है, लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. यह फोन बड़े अपग्रेड के साथ सबसे अच्छा बजट वाला iPhone बन सकता है.