iPhone की कीमतो में होगा इज़ाफा,  2 लाख रुपए तक पहुँच सकती है कीमत

---अल्फिया खानम 

पूरे देश में सबसे सस्ता में iPhone हमेशा से अमेरिकी में मिलता आया है,लेकिन अब इसमें बदलाव आने की संभावना है।

कोन से देश में है iPhone सस्ता

अमेरिका वालो के लिए भी अब iPhone महंगा होने वाला है, इसकी वजह है उनके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दवारा लागू किया गया टेरिफ।

क्या है iPhone में महंगाई की वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को नए टैरिफ का ऐलान किया है, जिसका असर भारत, चीन और वियतनाम  पर हो सकता है। चीन शुरुआत से ही iPhone का सबसे बड़ा उत्पादक रहा है।

नया टैरिफ हुआ लागू

Rosenblatt Securities के मूताबिक, iPhone के टाँप माडल की कीमत 2300 डाँलर (रु 2 लाख) हो सकती है।

कीमतो में होगा बड़ा इज़ाफा

रायटर्स की रिपोर्ट के मूताबिक, फिरहाल iPhone 16 Pro Max के 1TB की कीमत 1599 डाँलर है।

वर्तमान में कितनी है कीमत

अभी अमेरिका की मार्केट में यह टेरिफ रेट लागू नहीं हुए है, जो आने वाले लागू होंगे, इससे ऐपल को बड़ा नूकसान हो सकता है।

एप्पल का होगा नुकसान

ऐपल भारत को भी अपने  iPhone एक्सपोर्ट करता है, अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर भी 27 फीसदी टैरिफ लगाया है।

भारत पर भी लगेगा टैरिफ रेट

अमेरिका में टैरिफ की वजह से ऐपल प्रोडक्ट्स की कीमत बड़ जाऐंगी, वही दूसरी तरफ चीन में पहले से ही 20 % टैरिफ लगा हुआ है।

एप्पल प्रोडक्ट्स की बढ़ेगी कीमत 

 न्यू टैरिफ रेट में 34% और टैरिफ लगने की बात कही गई है, इस ऐलान के चलते  ऐपल के शेयर में 9% की गिरावट देखने को मिली है।

एप्पल के शेयर में आया डाउनफॉल