By: Aanya Shukla
एप्पल की अगली iPhone 18 सीरीज़ टेक जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि कंपनी की ओर से ऑफिशल अनॉउंसमेंट नहीं की गयी है लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर आधारित जानकारी से पता लगता है कि यह नया फ़ोन लाइनअप भारत में आने की संभावना है
iPhone 18 में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो Super Retina XDR तकनीक पर आधारित होगी। वहीं iPhone 18 Pro Max में बड़ा 6.9-इंच OLED पैनल हो सकता है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले फेस ID और बेहद पतले बेजल्स दिखेंगे।
iPhone 18 का फ्रेम एल्युमिनियम या कलरफुल स्टेनलेस-स्टील फिनिश के साथ आ सकता है, वहीं iPhone 18 Pro Max में टाइटेनियम फ्रेम जैसा प्रीमियम लुक लिखने को मिल सकता है जिसका वजन भी ज़्यादा (~240 ग्राम तक) होगा।
iPhone 18 में A18 या A19 बायोनिक चिप (3 nm प्रोसेस ) हो सकता है। वहीं iPhone 18 Pro Max में सबसे नया A20 Pro Chip (2nm टेक्नोलॉजी ) होने की संभावना है, जो AI-आधारित परफॉर्मेंस को सपोर्ट करेगा।
iPhone 18 में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा और iPhone 18 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप और वेरिएबल अपर्चर लेंस मिल सकता है, जो 8× ऑप्टिकल ज़ूम तक सपोर्ट करेगा।
iPhone 18 की बैटरी लगभग 4200mAh तक हो सकती है जो 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. वहीं iPhone18 Pro Max में बड़ी 5000 mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है, साथ ही नया मैग सेफ सिस्टम भी मिल सकता है।
iPhone18 में 128GB से 512GB तक स्टोरेज और 8GB RAM हो सकती है. वहीं iPhone18 Pro Max में 256GB से 1TB स्टोरेज विकल्प और 12GB RAM होने की संभावना है
दोनों फोन iOS 20 पर चलने की उम्मीद है, लेकिन iPhone18 Pro Max में AI-संचालित फीचर्स जैसे स्मार्ट फोटो एडिटिंग और लाइव ट्रांसक्राइब ज़्यादा पावरफुल हो सकते हैं।
भारत में सितम्बर 2026 या 2027 की शुरूआत में आने की सम्भावना है, जिसमें iPhone18 का प्राइज 89,9000 रुपये से शुरू हो सकती है तो वहीं iPhone Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,000 रुपये तक हो सकती है।