iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर के महिने में लॉन्च हो सकता है. इन दोनो मॉडल में आपको डिजाइन, पावरफुल AI फीचर्स और भी कई बड़े बदलाव जो इन दोनो में देखने को मिल सकते हैं.
उम्मीद है की iPhone 17 में आपको Horizontal कैमरा लेआउट के साथ एक नया लुक देखने को मिल सकता है. वहीं iPhone 17 Pro Max की बात करें तो इसमें केवल एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले हो सकता है.
उम्मीद है कि एप्पल इसके फ्रंट कैमरे में बदलाव करेगा जिसमें 24MP मेन सेंसर लगा होगा, जो क्लीयर इमेज क्वालिटी मिलेगा. साथ में iPhone 17 में 48MP मेन लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. वहीं इसके Pro Max मॉडल में 48MP कैमरा सेटअप मिलेगा.
एप्पल iPhone 17 सीरीज को सीरी और मशीन लर्निंग कैपिबिलीटीस के साथ लॉन्च कर सकता है. इसमें AI में तेजी से सुधार होगा, जिससे मल्टीटास्किंग, स्मार्ट ऐप जैसे काम आसानी से किए जा सकेंगे.
iPhone 17 में 6.3-इंच की डिस्प्ले हो सकता है, वहीं Pro Max csx 6.9-इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. दोनो में 120Hz ProMotion टेकनोलॉजी और A19 चिपसेट मिल सकता है.
बैटरी की बात करें तो इसमें iPhone 17 में बेहतरीन पावर की बैटरी मिल सकती है. इन दोनो मॉडल में फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिल सकती है. वहीं iPhone Pro Max में 1TB स्टोरेज मिल सकता है.
उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज 11-13 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकता है. कीमत की बात करें तो iPhone 17 की कीमत 84,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,000 रुपये हो सकती है.