उम्मीद है की Apple अपने नए डिज़ाइन के साथ कैमरा बम्प को पेश कर सकता है, जो Google Pixel सीरीज़ जैसा लुक होगा. साथ ही iPhone 17 का लुक iPhone 16 से बेहतर और मॉर्डन हो सकता है . जिससे Apple के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
उम्मीद है की iPhone 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जो iPhone 16 के 6.1 इंच के डिस्प्ले से थोड़ा बड़ा होगा. इसके अलावा, 120Hz प्रोमोशन जो पहले केवल प्रो मॉडल्स में था, वह अब सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड हो सकता है, जिससे यह यूजर्स को काफी पंसद आने वाला है.
आपको बता दें की iPhone 17 में 12 MP के कैमरे की जगह 24 MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. यह फोन AI पावर्ड इंहांसमेंट्स के साथ कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस, क्लैरिटी और रियल टाइम ऑप्टिमाइजेशन देगा, जिससे यूजर्स को सेल्फी और वीडियो कॉल्स की क्वालिटी बेहतर मिलेगी.
iPhone 17 में A19 चिपसेट मिलेगा, जो तीन नैनो प्रोसेस पर काम करेगा. जिससे यूजर्स को और भी बेहतर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस मिलेगी की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ेगी और बैटरी लाइफ भी ज्यादा मिलेगी.
आपको बताते चलें की Apple Android फ्लैगशिप फोन की तरह iPhone 17 में वापर चेंबर कूलिंग सिस्टम पेश कर सकता है, जिससे फोन का टैपरेचर कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी, और फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाया जा सकेगाय. ह यह टेकनोलॉजी सभी iPhone 17 मॉडल्स में हो सकती है.
iPhone 17 के हाई-एंड मॉडल में 12 GB RAM हो सकती है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 8 GB RAM होने की संभावना है. इसके अलावा, Apple Wi-Fi 7 और एक कस्टम Bluetooth चिपसेट पर काम कर रहा है, जो और भी तेज़ और बेहतरीन कनेक्टिविटी देगा.
iPhone 17 की कीमत लगभग 84,900 हो सकती है, जो iPhone 16 के लॉन्च प्राइस से थोड़ी ज्यादा होगी. इस फोन को Apple सितंबर 2025 में इसे लॉन्च कर सकता है.