iPhone 17 सितंबर में मारेगा धमाकेदार एंट्री, डिजाइन से लेकर कैमरा में होंगे ये चेंज

-अल्फिया खानम 

Apple सितंबर 2025 में अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि कंपनी लाइनअप में भी कुछ बदलाव करेगी — जैसे कि iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी चर्चा है कि Pro मॉडल्स में नए फीचर्स का ज्यादा फोकस रहेगा।

iPhone 17 लॉन्च और लाइनअप में बदलाव

iPhone 17 सीरीज में एक रिफ्रेश्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन पहले से ज्यादा पतला और हल्का होगा और 6.3 इंच की डिस्पले हो सकती है। फ्रंट पर छोटे डायनेमिक आइलैंड और पतले बेज़ल्स दिए जा सकते हैं।

डिस्प्ले और डिजाइन में नया बदलाव* 

iPhone 17 में नए A19 Bionic चिपसेट के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। यह चिप और भी फास्ट, पावर एफिशिएंट और AI टास्क के लिए बेहतर होने की उम्मीद है। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और कैमरा प्रोसेसिंग में iPhone 17 सीरीज पिछले सभी iPhones से आगे निकलने वाला है।

iPhone 17 का परफॉर्मेंस अपग्रेड

iPhone 17 खासतौर पर कैमरा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा। लीक्स के मुताबिक, इसमें नया 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और बेहतर नाइट फोटोग्राफी फीचर दिया जाएगा। Pro मॉडल्स में 5X से भी ज्यादा ज़ूम सपोर्ट मिलने की संभावना है, जिससे प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी संभव होगी।

कैमरा में जबरदस्त सुधार देखने को मिल सकता है

iPhone 17 को कई नए कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है, जिनमें ब्लू, पर्पल और क्लासिक ब्लैक शामिल हैं। प्राइस की बात करें तो बेस मॉडल की कीमत करीब ₹84,900 से शुरू हो सकती है, जबकि Pro मॉडल्स की कीमत ₹1,30,000 से ऊपर जा सकती है। लॉन्च विंडो सितंबर 2025 के दूसरे या तीसरे हफ्ते के बीच रहने की उम्मीद है, और भारत में बिक्री अक्टूबर की शुरुआत से शुरू हो सकती है।

कलर ऑप्शन्स, कीमत और लॉन्च विंडो