iPhone 17 Pro में iPhone 16 Pro के मुकाबले हो सकते हैं ये 6 बड़े कैमरा अपग्रेड

नित्या दूबे

नया 48MP रियर कैमरा

iPhone 17 Pro में 48MP का नया अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की संभावना है, जो iPhone 16 Pro के 12MP सेंसर से बड़ा अपग्रेड होगा. इससे लो-लाइट फोटोग्राफी और वाइड-एंगल शॉट्स की क्वालिटी में सुधार होगा.

नया 48MP टेलीफोटो लेंस

iPhone 17 Pro में 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ 48MP ट्रेटाप्रिज्म कैमरा मिलने की उम्मीद है. इसके बजाय इसमें हाई-क्वालिटी ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है, जिससे दूर की चीजों को ज्यादा क्लियर और डिटेल में कैप्चर किया जा सकेगा.

24MP फ्रंट कैमरा

उम्मीद है की iPhone 17 Pro में 24MP फ्रंट कैमरा हो सकता है. आपको बता दें iPhone 16 में केवल 12MP फ्रंट कैमरा था. 

नया Rectangular Camera Bar

iPhone 17 Pro में नया Rectangular बंप के साथ Flash, Maicrophone और LiDAR सेंसर आ सकता है, जो पोर्ट्रेट मोड, ऑटोफोकस एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा.

मैकेनिकल अपर्चर 

नए और बड़े सेंसर के कारण iPhone 17 Pro में लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर होगी. इसमें बड़ा मैकेनिकल अपर्चर और एडवांस नाइट मोड दिया जा सकता है.

इम्प्रूव्ड मेन कैमरा सेंसर

iPhone 17 Pro के इस मॉडल में मेन सेंसर साइज 1/1.28 से लेकर 1/1.3 लगा होगा, जो फोटो और वीडियो को ज्यादा नेचुरल और शार्प बनाएगा. इसमें AI-बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग इंजन हो सकता है, और डीप फ्यूजन तकनीक में भी सुधार हो सकता है.