Tooltip

iPhone 17 से iPhone 17 Pro Max तक, फोटोग्राफी के मामले में हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव

अल्फिया खानम

अपग्रेडेड 24MP सेल्फी कैमरा

माना जा रहा है कि iPhone 17 में फ्रंट कैमरा 24MP का होगा, जिसमें 6-लेंस ऐलिमेंट होगा, जो फोटो क्वालिटी बढ़ाएगा, खासकर जूम क्षमताएं। देखा जाए तो यह iPhone 16 के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है।

Pro Max में ट्रिपल 48MP कैमरा

iPhone 17 Pro Max ऐसा पहला फोन होगा जो तीन 48MP के सेंसर से लैस होगा। ये सेंसर्स वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होंगे। इसमें 48MP का सिंगल कैमरा भी हो सकता है। 

एन्हांस्ड कंट्रोल के लिए वेरिएबल अपर्चर

iPhone 17 में पहली बार Machanical aperture जोड़ा जाएगा जो लाइट इनटेक को कंट्रोल करेगा, जिससे डेप्थ-ऑफ-फील्ड बेहतर होगी।

iOS 19 कैमरा ऐप रीडिजाइन

iPhone 17 Pro मॉडल में iOS 19 को रिडिजाइन किया जाएगा जिससे कैमरा ऐप में सुधार होगा, इसमें VisionOS इंस्पायर्ड UI मिलेगा, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को और भी सीमलेस बनाएगा।

वीडियो क्रिएटिड-फोक्सड अपग्रेड

Apple, iPhone 17 Pro की वीडियो रिकॉर्डींग क्षमताओं को एन्हांस करेगा। इसके प्रोरेस, सिनेमाटिक मोड और अन्य एडवांस्ड टूल्स में इम्प्रूवमेंट आएगी।