iPhone 17 लॉन्च होते ही धड़ाम हुआ iPhone 16 का दाम, यहां मिल रही चकाचक डील!

BY:STUTI GUPTA

हाल ही में iPhone 17 ने बाजार में कदम रख दिया है लेकिन इसी के साथ विजय सेल्स पर iPhone 16 भी काफी सस्ते में मिलने लगा है।

iPhone 17 से 3000 कम है 16 के प्राइस

बता दें कि iPhone 17 जो कि हाल ही में लॉन्च हुआ है, वहीं अगर बात की जाए iPhone 16 की तो यह 17 से 3000 रुपए कम में मिल रहा है। साथ ही यह फोन विजय सेल्स पर और भी सस्ते में मिल रहा है।

विजय सेल्स पर कम दाम में मिल रहा iPhone 16

वहीं अगर प्राइस की बात की जाए तो iPhone 16 की शुरुआती रेंज 79,900 रुपए है लेकिन यह फोन विजय सेल्स पर 69,900 में मिल रहा है। जिसका मतलब है कि इस पर कुल 10,000 रुपए का डिस्काउंट हो रहा है।

बैंक ऑफर्स

इतना ही नहीं, साथ में अगर आप HDFC Bank के चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI पर लेते हैं तो यही फोन आपको 3,000 तक के डिस्काउंट के साथ 66,400 रुपए में मिल जाएगा।

iPhone 16 के फीचर्स

यह फोन A18 Bionic प्रोसेसर पर वर्क करता है। साथ ही इसमें 6.1 इंच Retina XDR OLED डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जो इसे और भी मजेदार बनाता है।

iPhone 16 Camera

इस फोन में 48MP का फ्यूजन प्राथमिक सेंसर कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा।