iPhone 17 की रिवीलिंग 9 सितंबर को "Awe Dropping Event" में होने वाली है.
iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले ही फलैगशिप iPhone 16 पर डिस्काउंट मिलना शुरू हो चुका है. साथ ही iPhone 16 Plus पर भी भारी छूट मिल रही है.
iPhone 16 (128GB) की लॉन्चिंग प्राइस Rs 79,900 थी, जो अब डिस्काउंट के बाद Amazon पर केवल Rs 69,499 में उपलब्ध है. बैंक ऑफर मिलाकर आप Rs 12,485 तक की सेविंग कर सकते हैं.
इसी के साथ iPhone 16 Plus की जो असली कीमत 89,900 रुपए है लेकिन भारी डिस्काउंट के साथ यह फोन Vijay Sales पर Rs 67,900 की कीमत में लिस्टेड है. यहां आप सभी ऑफर्स मिलाकर करीब 25,500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
अगर आप iPhone 16 को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको Rs 2,084 का कैशबेक मिलेगा.
वहीं अगर आप आईफोन 16 प्लस को HDFC Bank क्रेडिट, डेबिट कार्ड या EMI पर लेते हैं तो आपको Rs 3,500 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
एक तरफ जहां iPhone 16 Plus 6.7 इंच की लंबी डिस्के्पे ल साथ आता है, तो वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले ऑफर करता है.
iPhone 16 और 16 Plus दोनों में ही A18 प्रोसेसर दिया है. साथ ही इन दोनों में 48MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
iPhone 16 में 3561 mAh की बैटरी और 25W की MagSafe चार्जिंग दी गई है. तो वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Plus में 4674 mAh की बैटरी और 15W की Qi2 वायरलेस चार्जिंग दी गई है.