AANYA SHUKLA
अगर आपका नाम यूपी की वोटर लिस्ट में नहीं दिख रहा है, तो घबराएं नहीं। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट चेक करने और गलती सुधारने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और आसान बना दी है। आइए जानते हैं कैसे आप कुछ मिनटों में अपने मोबाइल से यह सब कर सकते हैं।
UP SIR Draft Voter List वो लिस्ट होती है जिसमें आपके वोट डालने की पात्रता तय होती है। अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे। इसलिए अपना नाम एक बार ज़रूर चेक करें।
EPIC नंबर से सर्च करें ,वेबसाइट खोलें: https://voters.eci.gov.in/ ,“Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें,अपना EPIC नंबर डालें और अगर नाम दिखता है, तो आपकी एंट्री सही है.
अगर EPIC नंबर नहीं पता, तो नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और जिला डालें “Search” पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल्स सामने आ जाएंगी
“Voter Helpline App” डाउनलोड करें और ऐप में जाकर “Search Your Name” ऑप्शन चुनें फिर उसमे अपना EPIC या नाम से सर्च करें अगर नहीं हो रहा हो तो अपने नज़दीकी Booth Level Officer या मतदाता केंद्र पर जाकर लिस्ट में नाम जांचें।
लिस्ट में आपका नाम नहीं दिख रहा है तो नया नाम जोड़ने के लिए Form 6 भरें अगर कोई गलती है (नाम, पता आदि), तो Form 8 भरें यह दोनों फॉर्म आप https://voters.eci.gov.in/ पर ऑनलाइन भर सकते हैं।
UP SIR Draft Voter List में संशोधन की अंतिम तारीख़ सीमित होती है। इस बार निर्धारित तिथि तक सभी लोग अपने नाम और डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। समय पर आवेदन करें ताकि आपका नाम फाइनल लिस्ट में शामिल हो सके।
वोट डालना आपका अधिकार है, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम होना आपकी जिम्मेदारी। इसलिए समय रहते जांचें, सुधारें और 2026 के चुनाव में अपनी आवाज़ ज़रूर उठाएं!