PAN-Aadhaar लिंक है या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक

AANYA SHUKLA 

सरकार ने सभी नागरिकों के लिए PAN और Aadhaar को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। 

PAN कार्ड और Aadhaar कार्ड दोनों आपकी पहचान के अहम डॉक्यूमेंट हैं। सरकार चाहती है कि दोनों एक-दूसरे से जुड़े रहें ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके।

क्या है PAN–Aadhaar लिंकिंग?

जब आप टैक्स भरते हैं या बैंक में काम करते हैं, तो सरकार को पता रहे कि आपका PAN और Aadhaar एक ही व्यक्ति का है।

अगर आपने इन्हें लिंक नहीं किया, तो आपका PAN इनवैलिड हो सकता है और आप टैक्स फाइल, बैंकिंग या इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाएंगे!

टैक्स चोरी रोकने के लिए एक व्यक्ति के दो PAN नंबर न रहें, और सरकारी रिकॉर्ड को सटीक रखने के लिए.

क्यों ज़रूरी है PAN–Aadhaar लिंकिंग?

इनकम टैक्स गवर्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना Aadhaar लिंक करें. इसके लिए अपना PAN नंबर, Aadhaar नंबर और मोबाइल OTP डालें, फिर निर्धारित शुल्क देकर प्रक्रिया पूरी करें।

कैसे करें लिंक?

अभी चेक करें incometax.gov.in और लिंक करें अपना PAN और Aadhaar.

देर मत करो!