Baaghi 4 की रिलीज़ डेट, बजट, कास्ट, एडवांस बुकिंग और अन्य ज़रूरी डिटेल्स

TIGER SHROFF

बागी मूवी के सभी पार्ट में टाइगर श्रॉफ ने ही मुख्य किरदार निभाया है और अब इस पार्ट में भी टाइगर श्रॉफ ने ही मुख्य किरदार निभाया है।

SANJAY DUTT

संजय दत्त ने इस मूवी में काफ़ी यूनिक रोल प्ले किया है। साथ ही संजय दत्त इस मूवी में नए किरदार हैं।

SONAM BAJWA

इस बार बागी 4 में फीमेल लीड के रूप में सोनम बाजवा एक किरदार निभा रही हैं, जिसके बारे में अभी पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है।

HARNAAZ SANDHU

इस मूवी में अगले फीमेल लीड का किरदार निभा रही हरनाज़ संधू काफ़ी बोल्ड और खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगी।

BAAGHI 4 के निर्देशक

इस मूवी को हर्षा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। साथ ही उनके विचार और एक्स्ट्रा एफर्ट्स ने इस मूवी को काफ़ी हद तक ऊँचाइयाँ दी हैं।

BAAGHI 4 का बजट

इस मूवी के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि यह मूवी 200 करोड़ रुपए में बनी है।

BAAGHI 4 का रनटाइम

थिएटर पर यह मूवी 163 मिनट तक चलेगी, जिसे देखना काफ़ी दिलचस्प होगा।

BAAGHI 4 की एडवांस बुकिंग शुरू

इस मूवी को देखने के लिए आप एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं, इसके मेकर्स ने बुकिंग को खोल दिया है।

BAAGHI 4 की रिलीज़ डेट

अब इसके मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट साझा कर दी है. इस फिल्म को थिएटर में आप 5 सितंबर से देख सकते हैं।