By: Aanya Shukla

धुरंधर के अलावा इन 7 फिल्मों में भी अक्षय खन्ना ने बिखेरा है जलवा

अक्षय खन्ना फिल्म धुरंधर में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आइए नज़र डालते हैं उनके 7 बेहतरीन किरदारों पर, जिन्होंने यह साबित किया है कि असली कलाकारों को किसी दिखावे की ज़रूरत नहीं।

अक्षय ने अपनी डेब्यू फिल्म बॉर्डर में लेफ्टिनेट धर्मवीर सिंह का किरदार निभाया था. देशभक्ति ,भावना और बलिदान से भरा उनका यह अभिनय अभी भी लोगो में ज़िंदा है.

बॉर्डर (1997)

ताल में अक्षय ने मानव मेहता का किरदार निभाया है. एक भावुक और संस्कारी प्रेमी जो प्रेम और परिवार के बीच फंस जाता है. ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फिल्म को नया रंग दिया

ताल ( 1999)

फरहान अख्तर की इस कल्ट क्लासिक में अक्षय ने सिड का किरदार निभाया - एक शांत, समझदार और भावनात्मक इंसान जो दोस्ती को अलग ढंग से दिखाता है.

दिल चाहता है (2001)

हमराज़ में अक्षय ने एक चालाक और स्टाइलिश ठग का रोल निभाया था. रोमांच और रहस्य के बीच उनका परफॉर्मेंस संतुलित और प्रभावशाली रहा. जिसने उन्हें बेस्ट नेगेटिव रोल्स में जगह दिलाई. 

हमराज़ (2002)

महात्मा गाँधी के बेटे हरिलाल गाँधी के किरदार में अक्षय ने दर्द, विद्रोह और असफलता को इतनी सच्चाई से निभाया की दर्शक भावुक हो उठे. यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और संवेदनशील रोल रहा है.

गाँधी ,माई फादर (2007)

लम्बे समय के बाद अक्षय ने ढिशूम में स्टाइलिश विलेन के रूप में वापसी की. उनके ठहराव, डायलॉग्स और एक्टिंग की ताकत ने उन्हें फिर से दर्शकों की चर्चा में ला दिया.

ढिशूम (2016)

इस फिल्म में एक सख़्त और शांत पुलिस अफसर तरुण अहलावत के किरदार में अक्षय ने साबित किया कि ज़ोर से नहीं, समझदारी से किया गया अभिनय ज़्यादा असरदार होता है

दृश्यम  2 (2022)