BY: STUTI GUPTA
इस फेस्टिव सीजन में अमेजन एक के बाद एक कई प्रोडक्ट्स और दमदार फ्लैगशिप वाले फोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आया है। ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में, जिस पर अमेजन ग्रेट इंडिया सेल में एक भारी-भरकम डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं, इस फोन को अगर आप SBI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 1,250 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं, अगर आप यह फोन अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके लेते हैं तो आप इस फोन पर कुल 35,250 रुपये तक की बचत कर लेंगे।
इस फोन में 6.9 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ Corning Gorilla Armor 2 का ग्लास भी उपलब्ध है। इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite के प्रोसेसर पर काम करता है।
इस फोन में 200MP+50MP+50MP+10MP रियर कैमरा दिया गया है और 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इस फोन में अच्छे वर्क एक्सपीरियंस के लिए 5000 mAh की बैटरी और 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।