Panchayat Season 4 के आने से पहले OTT पर देख लें ये 7 उतनी ही मजेदार वेब सीरीज

-अल्फिया खानम

Panchayat ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप

"पंचायत" वेब सीरीज के सभी सीज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, खासकर गांव के जीवन और किरदारों के प्रति खूब लगाव दिखाया है. खासकर इस कहानी की सादगी के लिए.

Panchayat Season 4 कब होगी रीलीज?

पंचायत के बाकी सभी सीजन की तरह सीज़न 4 भी Amazon Prime Video पर रिलीज होगा। रिलीज डेट को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन मेकर्स ने इसे अभी इसका खुलासा नहीं किया है। मानना है कि शो को 2025 के आखिर में या 2026 में रिलीज किया जाएगा. इसके रिलीज से पहले आप पंचायत जैसी ये 7 मजेदार कॉमेडी सीरीज देख सकते हैं:

Gullak

यह एक ऐसी कहानी है जो मिडल-क्लास फैमिली के जज़्बात और घर में पनपने वाली खुबसूरत कहानियों को दिखाती है.

Aspirants

यह ओल्ड राजिनदर नगर के एक UPSC उम्मीदवार के मुश्किलों से भरे सफर की कहानी है.

Kota Factory

यह वेब सीरीज कोटा के एक कोचिंग से जुड़े IIT स्टूडेंट्स की जिंदगी के सफर की झलक पेश करती है.

Yeh Meri Family

यह सीरीज 90 के दशक के एक बच्चे के नजरिए से अवस्थी परिवार के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है.

Home Shanti

यह एक सिम्पल और कॉमेडी फैमिली ड्रामा है जो अपने सपनों का घर बनाने के बारे में है.

Tabbar

यह कहानी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एक पिता के संर्घष को दिखाती है.

TVF Pitcher

यह सीरीज चार युवा उद्यमियों की कहानी बताती है जिन्होंने अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए नौकरी छोड़ दी.