अगर आप Aashram Season 3 Part 2 को देखना चाहते हैं तो आप इस समय इसे Amazon MX Player पर जाकर देख सकते हैं, यह फ्री में देखी जा सकती है।
असल में, आधिकारिक तौर पर तो Aashram Season 3 Part 2 के मेहनताना को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से जो जानकारी मिली है, उसे हम आपके साथ यहाँ साझा कर रहे हैं। आइए जानते है कि आश्रम 3 के किस कलाकार को कितनी सैलरी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इंटरनेट पर ऐसा सामने आ रहा है कि Baba Nirala यानि Bobby Deol को Aashram 3 Part 2 के लिए लगभग लगभग 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपये के आसपास का मेहनताना मिला है।
Aashram के Bhopa Swami यानि Chandan Roy Sanyal की सेल भी 15 लाख से 25 लाख के बीच में बताई जा रही है।
Darshan Kumar के मेहनताना के बारे में देखा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि Aashram 3 में इन्हें लगभग 15 से 25 लाख रुपये के बीच में पैसा मिला है।
अगर Aaditi Pohankar के मेहनताना को देखा जाए तो यह लगभग 12 लाख से 20 लाख रुपये के बीच में कहीं है।
Esha Gupta के मेहनताने की बात करें तो यह भी मीडिया रिपोर्ट आदि के आधार पर 25 लाख से 2 करोड़ के बीच बताई जा रही है।
Anupriya Goenka की सैलरी Aashram 3 के लिए लगभग लगभग 8 लाख से 15 लाख के बीच में मीडिया रिपोर्ट आदि के हवाले से बताई जा रही है।
Tridha Chaudhary की सैलरी की बात करें तो इन्हें Aashram Season 3 Part 2 के लिए लगभग लगभग 4 लाख से 10 रुपये के बीच में मिले हैं।
हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन इंटरनेट पर इस समय कई रिपोर्ट आश्रम 3 के कलाकारों की सैलरी की चर्चा कर रही हैं, उन्हीं का हवाला देते हुए, हम इस आँकड़े को लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए हैं।