AANYA SHUKLA
OTT की दुनिया में नेटफ्लिक्स एक बार फिर दर्शको का दिल जीत रहा है. नए साल के शुरुआत के साथ ही भारत में कई शानदार सीरीज़ ट्रेंड कर रही हैं.
हंसी का पिटारा एक बार फिर खुल चुका है. कपिल शर्मा अपने नए सीज़न के साथ लौट आये हैं. नए किरदार, नए गेस्ट और ह्यूमर के डबल डोज़ के साथ यह शो हर उम्र के लोगो को हंसा रहा है.
यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ एक अकेले पिता की कहानी दिखाती है, जो अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ जाता है. फैमिली, इमोशन और रियलिटी का परफेक्ट ब्लेंड इस शो को सभी का पसंदीदा बना रहा है.
एमिली की कहानी अब और भी दिलचस्प हो चुकी है. पेरिस की खूबसूरत गलियों में फैशन, लव और कन्फ्यूशन का यह नया सेशन लोगों को बांधे रखता है.
इस मशहूर साई-फाई सीरीज़ का फाइनल सीज़न धमाकेदार अंदाज़ में वापसी कर चुका है. रहस्य, डर और दोस्ती का ये जादू एक बार फिर आपको थ्रिल से भर देगा.
यह कॉमेडी और पेरेंटिंग का अजब कॉम्बो है, जिसमें पिता की जिंदगी में आने वाले बेबी चैलेंज को दिखाया गया है. यह शो हर माता-पिता को रिलेटेबल लगता है.
DCP वर्तिका चतुर्वेदी वापस आ चुकी हैं. दिल्ली के दिल को हिला देने वाले अपराध पर आधारित यह सीरीज़ एक बार फिर सस्पेंस, रियलिटी और इमोशन से भरपूर है. तीसरे सीज़न में केस और भी पर्सनल हो गया है और यही बात इसे और क्राइम शोज से अलग बनाती है.
90 के दशक की जेनरेशन के लिए यह शो किसी टाइम मशीन से कम नहीं है. स्कूल, म्यूजिक, दोस्ती और वो पुराना ज़माना -- इस नॉस्टैल्जिक सीरीज़ में सब कुछ लौट आया है.