BY: STUTI GUPTA
यह फिल्म जैसे ही लोगों के बीच आई तुरंत सुपर हिट हो गई। साथ ही इस मूवी को ट्रिबेका फिल्म महोत्सव में बेस्ट नरेटिव का खिताब मिला है और अब यह मूवी OTT पर धूम मचाने आ रही है। ऐसे में अगर आपने यह मूवी अभी तक नहीं देखी है तो यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।
यह राक्षस मूवी का दूसरा पार्ट है जिसने लोगों को बॉक्स ऑफिस की तरफ खींच लिया और अब यह मूवी OTT पर भी अपना जलवा बिखेरने आ रही है। दरअसल इस मूवी में एक Bhagwat नाम के इंस्पेक्टर का तबादला हो जाता है यूपी के एक छोटे से कसबे में जहाँ वह एक लापता लड़की का केस देखता है।
यह मूवी पहले से ही लोगों के बीच काफी इंट्रेस्टिंग रही है और अब थ्रिलर देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब यह मूवी 16 अक्टूबर से OTT पर आने वाली है। साथ ही यह मूवी छठी सबसे पसंद किए जाने वाली मूवी बन गई है।
यह मूवी प्राइम वीडियो पर आने वाली है जो कि इससे पहले माई फॉल्ट और योर फॉल्ट मूवी ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं जिसके बाद अब यह मूवी OTT कहर ढाने आ रही है।
यह मूवी एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर भी है जिसमें एक लड़का जो कि मार्शल आर्ट का चैंपियन होता है उसे लोगों को बचाने का लक्ष्य मिलता है। यह मूवी लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। और अब यह मूवी अपना जलवा कायम करने OTT पर 16 तारीख को आने वाली है।
इसके 2 सीज़न के बाद अब OTT पर तीसरा सीज़न भी आ रहा है जिसे आप 16 अक्टूबर को देख सकते हैं। तो ऐसे में अब आपको यह सीरीज भी काफी इंट्रेस्टिंग लगेगी।
यह एक अमेरिकन डॉक्यूमेंट्री है जो अच्छे पड़ोसियों के बारे में बताती है। अब आप इसे OTT पर भी देख सकते हैं जो कि आपका इंट्रेस्ट बढ़ाने OTT पर 17 अक्टूबर को आ रही है।