Toxic के रिलीज़ से पहले देखिए रॉकिंग स्टार यश की ये 7 दमदार फिल्में

AANYA SHUKLA 

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश अपनी आने वाली फिल्म Toxic को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में है. फैंस बेसब्री से उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अगर आप यश के फैन हैं तो Toxic के आने से पहले ये फिल्में आपके लिए हैं.

इस फिल्म ने यश को पूरे भारत में सुपरस्टार बना दिया। रॉकी भाई का किरदार आज भी लोगों के दिलो में बसा है.

K.G.F: Chapter 1 and 2

इस रोमांटिक कॉमेडी में यश का मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देखने को मिला। लव स्टोरी और यश का चार्म लोगों को बहुत भाया।

Googly

इस फिल्म में यश ने एक योद्धा की भूमिका निभाई है. शानदार विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंस इसे स्पेशल बनाते हैं.

Gajakesari

यह एक देशी लड़के की कहानी है. यश ने इस किरदार में अपनी रफ़ एंड रॉ एनर्जी से सबका दिल जीत लिया।

Raja Huli

यह फिल्म यश की शुरूआती फिल्मों में से है जिस्मने उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली और यहीं से उनके स्टारडम की शुरुआत हुई।

Moggina Manasu

ड्रामा यश की उन फिल्मो में से एक है जिन्होंने उनके करियर को एक नई दिशा दी. कॉमेडी, इमोशन और मैसेज से भरपूर यह फिल्म युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हुई.     

Drama

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म यश की भावात्मक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनकी जोड़ी राधिका पंडित के साथ खूब पसंद की गई थी.

Mr. and Mrs. Ramachari