सस्पेंस-थ्रिलर का ओवरडोज़ हैं ये 7 फिल्में-सीरीज

BY : STUTI GUPTA

OTT की इन सात रिलीज़ में आपको मूवीज़ के साथ वेब सीरीज में भी सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बो देखने को मिलेगा। जहाँ आपको ऐसी स्टोरीज़ मिलेंगी जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

यह मूवी एक ऐसे क्रिमिनल की है जो एक पियानो वादक है और साथ में अंधे होने की एक्टिंग भी करता है। यह मूवी देख आपका दिमाग एकदम हिल जाएगा जब ऐसे ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। साथ ही इस मूवी को IMDB पर 112K की रेटिंग मिली है।

Andhadhun

यह मूवी एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपने परिवार के एक ऐसे केस से बचाने की कोशिश करता है जो उसके परिवार से धोखे में हो जाता है। इस मूवी में काफी सस्पेंस और थ्रिल के अलावा काफी सस्पेंस भी दिया गया है। साथ ही इस मूवी को IMDB पर 47K की रेटिंग मिली है।

Drishyam

यह मूवी थ्रिलर के साथ-साथ सस्पेंस से भी भरपूर है क्योंकि इसमें एक डीप इन्वेस्टिगेशन को दिखाया गया है, जिसमें 3 रिटायर्ड पुलिस अफसर एक छूटे हुए केस को दुबारा उजागर करते हैं। साथ ही इस मूवी को IMDB पर 7.3K की रेटिंग मिली है।

Joseph

एक ऐसी मूवी है जिसमें मनोरमा की पत्नी जो कि एक कृषि मंत्री है, सत्यवीर को एक टास्क देती है कि अगर उसका पति उसे धोखा दे रहा है तो वो उसके बारे में जरूर बताए। और जब वो उसकी जांच में लग जाता है तो उसे पता चलता है कि वो एक झूठ में फंस चुका है। यह मूवी भी सस्पेंस से भरपूर है।

Manorama

इस मूवी में एक ऐसे पुलिस अफसर को दिखाया गया है जो एक केस के इन्वेस्टिगेशन के दौरान एक एक्सीडेंट होने से रिटायर हो जाता है, जिसकी वो फिर से जांच शुरू करता है।

Dhuruvangal Pathinaaru

इस मूवी में काफी सस्पेंस और थ्रिल दिया गया है जो एक ऐसे सब इंस्पेक्टर की कहानी बताती है जिसमें एक सीरियल किलर से सामना होता है जो बड़े ही अजीब तरह से लड़कियों का मर्डर करता है। साथ ही इस मूवी को IMDB पर 57K की रेटिंग मिली है।

Raatchasan

यह मूवी एक ऐसी प्रेग्नेंट लेडी की कहानी बताती है जो अपने पति को लेजाने भारत से लंदन आती है। इस बीच उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मूवी में काफी सस्पेंस दिया गया है।

Kahaani