इस हफ्ते OTT पर भौकाल मचाने आ रहीं ये 7 धमाकेदार सीरीज, जानिए कहां देखें

BY :STUTI GUPTA

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह इस सीरीज का सीजन 2 और पार्ट 2, 3 सितंबर को रिलीज होने वाला है। साथ ही इस सीरीज का यह दूसरा पार्ट पहले पार्ट का सक्सेसर के रूप में आने वाला है।

Wednesday Season 2 Part 2

यह एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है। इसमें इंस्पेक्टर जिंदे का किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Inspector Zende

इस सीरीज में डिजिटल धोखाधड़ी के वास्तविक मामले दिखाए गए हैं। साथ ही यह सीरीज छह-भाग में बनी है, जिसमें सच्ची अपराध डॉक्यूमेंट्री दी गई है। यह सीरीज 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Love Con Revenge

यह मूवी एक्शन और थ्रिल का भंडार है, जो थिएटर पर तहलका मचाने के बाद 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

Maalik

यह एक एनिमेशन सीरीज है जिसमें एक इनोसेंट लड़की की स्टोरी दिखाई गई है। साथ ही यह मूवी 4 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Pokémon Concierge Season 1 Part 2

इस सीरीज में तिल्लि रामासे नाम की एक लड़की है जो कुकिंग किया करती है। यह सीरीज 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

Dish It Out

इस सीरीज में एक छोटी बच्ची और उसके दोस्त स्टिच की स्टोरी दी गई है, जिसमें एंटरटेनमेंट और ड्रामा भरपूर है। यह मूवी जियो होटस्टार पर 3 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Lilo & Stitch