Salaar 2 से पहले ज़रूर देखें प्रभास की ये 7 धमाकेदार एक्शन ब्लॉकबस्टर्स

AANYA SHUKLA 

साउथ सुपरस्टार प्रभास  इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘Salaar 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है, और अगर आप भी ‘Salaar 2’ का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये सही वक्त है प्रभास की पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दोबारा देखने का। यहाँ हैं वो 7 सुपरहिट एक्शन मूवीज़, जो OTT पर आपको दे सकती हैं ‘Salaar’ वाली फीलिंग!

 इस फिल्म में आपको रोमांस और एक्शन का शानदार कॉम्बो मिलेगा। यह प्रभास की शुरुआती हिट फिल्मों में से एक, जिसमें उनका मास अपील साफ झलकता है।

Varsham

एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रभास के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी थी। यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशन से भरी है.

Chatrapathi

Rebel नाम ही काफी है क्योकिं इसमें प्रभास का बागी अवतार और हाई-ऑक्टेन फाइट सीक्वेंस इस फिल्म को अलग लेवल पर ले जाते हैं।

Rebel

Mirchi एक ब्लोकबूस्टर फिल्म है जिसमें आपको स्टाइलिश लुक, फैमिली ड्रामा और  पावरफुल एक्शन देखने को मिलेगा। 

Mirchi

प्रभास का स्मूद और कूल गैंगस्टर लुक इस फिल्म में देखने लायक है, यह एक्शन थिलर लवर्स के लिए बेस्ट है.

Billa

 इस फिल्म में राजामौली और प्रभास की  जोड़ी ने भारतीय सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी। “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” लोगो का लोकप्रिय डायलॉग बन गया.

Baahubali

यह फिल्म  बॉक्स ऑफिस में एक बड़ी सफलता साबित हुई।  इस फिल्म में आपको  फ्यूचरिस्टिक दुनिया, दमदार विजुअल्स और प्रभास का इंटेंस अवतार देखने को मिलेगा।

Kalki 2898 AD