2026 में ये 7 फोन देते हैं Samsung Galaxy S24 Ultra को तगड़ी टक्कर

AANYA SHUKLA 

Samsung S24 अपने आप में एक जबरदस्त क्वालिटी का स्मार्ट फोन है लेकिन अब जान ले 2026 के ये 7 स्मार्ट फोन जो Samsung S24 को भी देंगे सीधी टक्कर 

ये स्मार्ट फोन 6.3-इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस है. इतना ही नहीं इसके सभी फीचर्स Samsung S24को सीधी टक्कर देगा।

iPhone 17 (Rs 82,900)

Samsung S24 के बाद अब Samsung Galaxy S25 ही एक ऐसा स्मार्ट फोन है. जो एक काफी बेहतरीन विकल्प है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच का LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है और यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है। 

Samsung Galaxy S25 (Rs 69,990)

Oppo Find X9 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले है साथ ही इसमें Dimensity 9500 चिप दी गई है. इतना ही नहीं इसमें 16GB तक रैम और एक बड़ी 7025mAh बैटरी पूरे दिन चलते है. हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल 50MP कैमरे शानदार 4K आउटपुट देते हैं.

Oppo Find X9 (Rs 72,990)

S24 फ्लैगशिप को सीधी टक्कर देने वाले इस फोन में 165Hz पर चलता है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 से पावर्ड, इसमें 16GB तक रैम, एक बड़ी 7300mAh बैटरी और ट्रिपल 50MP रियर कैमरे भी हैं।

OnePlus 15 (Rs 72,999)

Pixel 10 में Google का Tensor G5 चिप और AI-फोकस्ड Android एक्सपीरियंस मिलता हैऔर इसमें इसके कैमरा सेटअप में 48MP मेन सेंसर, 13MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस है जिसमें डिटेल वाली जो यह 2026 में Galaxy S24 Ultra के मुकाबले एक बढ़िया ऑप्शन है

Google Pixel 10  (Rs 74,999)

 वहीं अगर बात की जाए फोटोग्राफी की तो Vivo X300 एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें आपको 200MP मेन कैमरा के साथ 50MP पेरिस्कोप और अल्ट्रावाइड मिल जाएगा जो कई तरह की शूटिंग के लिए हैं. Samsung S24  बेहतर आप वर्क क्वालिटी देगा.

Vivo X300(Rs 75,999)

iQOO 15 में 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 पर चलता है। ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप 8K वीडियो को सपोर्ट करता है, अगर आपको ज़बरदस्त परफॉर्मेंस चाहिए, तो यह Galaxy S24 Ultra से बेहतर अपग्रेड है।

iQOO 15 (Rs 72,999)