----अल्फिया खानम
Asif Ali को Traffic फिल्म की वजह से काफी तरक्की मिली। इस मूवी ने Malayalam सिनेमा को एक नई परिभाषा दी।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। यह एक इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर मूवी है। यह Malayalam सिनेमा की एक धमाकेदार पेशकश है।
इस फिल्म में Asif Ali, Aparna और Vijayaraghavan ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह फिल्म एक मिस्ट्री ड्रामा है।
Asif Ali ने इस फिल्म में एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया है जो पारिवारिक समस्या से जूझ रहा है। यह उसकी सबसे ज्यादा छू जाने वाली परफॉर्मेंस में से एक थी।
इस फिल्म में Asif Ali ने एक शांत व्यक्ति का किरदार निभाया है। उन्होंने इस किरदार को भावनात्मक गहराई को खोए बिना निभाया है जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली।
इसमें Asif Ali ने एक से ज्यादा पहचान और याद-दाश्त खो देने वाले व्यक्ति के किरदार को निभाया है।
इसमें Asif Ali ने एक विलेन का रोल निभाया है, जो एक ऐसिड अटैकर है। इस किरदार के जरिए कम स्क्रीन टाइम में शानदार कॉन्टेन्ट देने की कोशिश की गई है।