By: Aanya Shukla

जनवरी 2026 में धमाल मचाने आ रहे हैं ये 5 फ़ोन

नया साल शुरू होते ही स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. 6 जनवरी 2026 को एक साथ कई नए ब्रांड्स अपने दमदार नए 5G फ़ोन भारतीय और ग्लोबल मार्केट में उतारेंगे.

OPPO भी अपनी Reno 15 सीरीज फ़ोन को जनवरी के पहले हफ्ते लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने अब तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें शानदार 5G परफॉरमेंस, नया डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरा देखने को मिलेगा। 

OPPO Reno 15 series

Xiaomi का Redmi Note 15 5G भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होगा. इस फ़ोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 6.77 इंच का curve AMLOED डिस्प्ले और 180 MP कैमरा मिल सकता है, जिसमें OIS भी मिलेगा. इसकी शुरूआती कीमत 18,000 से 20,000 के बीच हो सकती है.

Redmi Note 15 5G

Realme 16 Pro सीरीज़ को भी 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च किया जायेगा। इस फ़ोन की खासियत इसका 200MP का प्राइमरी कैमरा और "WILD DESIGN" जैसा स्टाइलिश लुक है, यह सीरीज कैमरा फोकस्ड यूज़र्स को ध्यान में रख कर बनाई गयी है.

Realme 16 Pro सीरीज़

Poco M8 सीरीज़ जनवरी 2026 के आसपास भारत में लॉन्च होने वाली है. इसमें Poco M8 और Poco M8 Pro दोनों शामिल होंगे।  रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ़ोन Redmi Note 15 सीरीज़ के सामान हार्डवेयर बेस पर बने हो सकते हैं, लेकिन 50MP प्राइमरी कैमरा और अलग डिज़ाइन के साथ पेश  किये जायेंगे। 

Poco M8 सीरीज

Xiaomi 17 सीरीज़ जिसमें Xiaomi 17,17 Pro और 17 ultra शामिल हैं, इसे 2025 में चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अब भारत/ग्लोबल बाजार में जनवरी के आस पास एंट्री मिलने की उम्मीद है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी और HyperOS 3 मिल सकता है.

Xiaomi 17 सीरीज़