हाल ही में लॉन्च हुआ ये iPhone 17 अब लोगो की पहली पसंद बन चुका है. जिसे लेने के लिए लोग लंबी से लंबी लाईनो में भी लगने को तैयार है. तो अगर आप भी iPhone 17 लेने का प्लेन बना रहे है. ये कुछ कारण जरूर जान लें जिससे यह फोन इतनी डिमांड में है.
इस फोन में आपको 6.3 इंच की OLED डिसप्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है जो इसे और भी ज्यादा अट्रेकटिव बनाता है. इसके अलावा यह फोन एंटी-रिफलेकटिव पैनल भी आता है.
iPhone 17 में 256GB की स्टोरेज के साथ आता है वही दूसरू तरफ इसके पहले वाले वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दी गई थी. जिसका मतलब यह है कि इसमें कुल दो गुनह बड़होत्री हुई है.
iPhone 17 में A19 प्रोसेसर रन करता है साथ ही इसमें 8GB RAM के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है. इस सीरीज ने आते ही बाजार में Android flagships की पूरी तरह से मात दे दी है.
इस फोन में 48MP के डवल फ्यूजन कैमरा के साथ 18MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. जो कि एक परफेक्ट सैल्फी के लिए काफी बहतरीन विकल्प है.
इस फोन में LTPO डिसप्ले दी गई है जो एक बहतरीन स्टेंडबाए है.इसके साथ ही 3,692mAh की बैट्री भी दी गई है. लेकिन आपको इसका चार्जर अलग से ही लेना होगा.