5 दमदार कैमरा फोन, जो देते है Google Pixel 9 को खतरनाक टक्कर

नित्या दूबे

iPhone 16 

इसमें फोटोग्राफी के लिए 48MP मेन सेंसर के साथ OIS और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. यह फोन Dolby Vision HDR रिकार्डिंग और डुअल Pixel PDAF से सैस है. इस फोन को आप  Google Pixel 9 की जगह खरीद सकते हैं.  इसकी कीमत 76,990 रुपये है.

Xiaomi 14 Ultra

इस फोन में 50MP क्वाड कैमरा के साथ 1-इंच वेरियेबल अपर्चर सेंसर , 5X पेरिस्पोप जुम लेंस, Leica लेंस और 8K विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट मिलता है. यह फोन Google Pixel 9 को कड़ी टक्कर देगा. इसकी कीमत 94,999 रुपये है.

Vivo X200

इस फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा, वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3X लेंस लगा है. इसमें 5800mAh की बैटरी 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यह फोन Google Pixel 9 को कड़ी टक्कर देगा. इसकी कीमत 65,999 रुपये है.

Oppo Find X8

इस फोन में 6.59-इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ Dolby vision और IP69 वॉटर रिस्टेंट और Dimensity 9400 चिपसेट मिलता है. इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है. यह फोन Google Pixel 9 को मात देते हैं. इसकी कीमत 69,999 रुपये है.

OnePlus 13

इसमें 50MP मेन कैमरा सेटअप, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 3X ऑपटिकल जुम और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. यह Hasselblad कलर कैलीब्रेशन के साथ 8K रिकार्डिंग और Dolby Vision HDR को सपोर्ट करता है. यह फोन Google Pixel 9 को मात देता हैं. इसकी कीमत 69,999 रुपये है.