नए नवेले Realme 16 Pro Plus को कड़ी टक्कर देने वाले 5 फोन

AANYA SHUKLA 

Realme 16 Pro+ के लॉन्च के बाद स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त मुकाबला शुरू हो गया है. अगर आप इसके जैसे फीचर वाला कोई दूसरा फ़ोन ढूंढ रहे हैं, तो यहां 5 बेस्ट ऑप्शन हैं जो Realme 16 Pro+ को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

Samsung का यह फ्लैगशिप फोन अपनी शानदार डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2400 प्रोसेसर के लिए जाना जाता है। कैमरा क्वालिटी भी लाजवाब है, खासकर इसका टेलीफोटो लेंस और AI इमेज प्रोसेसिंग इसे बाकी से अलग बनाती है।

Samsung Galaxy S24 (Rs 39,999)

OnePlus Nord 5 अपने Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और स्मूद OxygenOS अनुभव की वजह से युवाओं की पहली पसंद बन गया है। इसका डिजाइन स्टाइलिश है और कैमरा भी बहुत इंप्रेसिव है। कह सकते हैं यह फोन "स्मार्ट चॉइस फॉर स्मार्ट यूज़र्स" है।

OnePlus Nord 5 (Rs 33,999)

Vivo हमेशा अपने कैमरा के लिए जाना जाता है, और V60 इसका बढ़िया उदाहरण है। इसमें आपको 50MP Sony सेंसर और AI-पोर्ट्रेट मोड्स मिलते हैं जो प्रोफेशनल लेवल की फोटोज़ देते हैं। इसकी डिस्प्ले भी कलरफुल और ब्राइट है।

Vivo V60 (Rs 38,999)

अगर आप Realme 16 Pro+ का पावरफुल ऑल्टरनेटिव चाहते हैं तो GT7 एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और सुपर फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Realme GT 7 (Rs 34,999)

iQOO Neo सीरीज़ हमेशा परफॉर्मेंस में आगे रहती है। Neo 10 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, गेमिंग मोड्स, और लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलता है। यह फोन उन यूज़र्स के लिए है जो "हाई स्पीड में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं" चाहते।

iQOO Neo 10  (Rs 36,999)