ओटीटी पर धूम मचाने आ रहीं साउथ की ये 6 धमाका फिल्में

AANYA SHUKLA 

नए साल की शुरुआत के साथ ही साउथ इंडियन सिनेमा का जलवा OTT प्लेटफॉर्म पर छाने वाला है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी साउथ इंडियन फिल्में OTT पर आने वाली है.

Akhanda के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद इसका सीक़्वल Thaandavam जबरदस्त एक्शन के साथ लौट रहा है.

Akhanda 2 : Thaandavam

इस साउथ फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी है जो समाज की अन्यायपूर्ण परम्पराओं से लड़ती है. इमोशन, स्ट्रगल और स्ट्रांग मैसेज से भरी यह फिल्म महिलाओं के हक़ की आवाज बनती दिखेगी।

Angammal

थोड़ा हल्का फुल्का मूड चाहिए तो यह फिल्म आपके लिए है. कॉमेडी और इमोशन से भरी इस फिल्म में एक परिवार की बहुत ही प्यारी कहानी दिखाई गयी है.

Balti

यह साउथ क्राइम थ्रिलर आपको कोलकाता की रहस्य्मयी गलियों में ले जाएगी। इस फिल्म में आपको क्राइम, सस्पेंस और ट्विस्ट का ऐसा कॉम्बिनेशन मिलेगा जो आपको सीट से हिलने नहीं देगा।

Joto Kando Kolkatatei

मास्क एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है,जो इंसान की असली और नकली पहचान के बीच झूलती है.इसमें साउथ इंडियन डायरेक्शन का दमदार टच है.

Mask