कैमरा के मामले में नए नवेले Vivo X300 Pro के भी 'बाप' हैं ये 5 फोन

AANYA SHUKLA 

स्मार्टफोन की दुनिया में Vivo X300 Pro ने अपने जबरदस्त कैमरा और प्रीमियम लुक से सबका ध्यान खींचा है। करीब 1,10 ,999 रुपये की कीमत में यह फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में आता है। लेकिन अगर आप इसी रेंज में कुछ अलग और बेहतर एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यहाँ 5 ऐसे फोन हैं जिन्हें आप Vivo X300 Pro की जगह खरीद सकते हैं.

iPhone 16 एक शानदार फोन है जिसमें 6.1-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, A18 Bionic चिप और नए AI फीचर्स दिए गए हैं. इसका 48MP कैमरा 4K वीडियो और बेहतरीन नाइट फोटो देता है.

Apple iPhone 16(Rs 64,900)

Samsung का यह नया फ्लैगशिप फोन 6.9-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरे के साथ आता है। इसमें दमदार Snapdragon 8 Elite चिप दिया गया है। 5000mAh की बैटरी और S-Pen सपोर्ट इसे प्रोफेशनल्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra(Rs1,08,998)

OnePlus 15 में 6.7-इंच की 165Hz AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 5 चिप है। इसके 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से दिन और रात दोनों में बेहतरीन फोटो मिलती हैं। 7300mAh की बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग इसका खास आकर्षण है।

 OnePlus 15(Rs 79,998)

Google का Pixel 10 Pro अपने AI फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के लिए सबसे खास है। इसमें है 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले और नया Tensor G5 प्रोसेसर। फोटोग्राफी के लिए 50MP ट्रिपल कैमरा है। AI और कैमरा के शौकीनों के लिए ये फोन एक परफेक्ट चॉइस है।

Google Pixel 10 Pro(Rs1,09,999)

Oppo Find X9 Pro का 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरा इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसके अलावा फोन में Dimensity 9500 चिप और 7500mAh की बैटरी है। इसका डिज़ाइन प्रीमियम है और फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस DSLR जैसा महसूस होता है।

Oppo Find X9 Pro (Rs109,999)