फीचर्स के मामले में इन 5 एंड्राइड फोन्स ने iPhone 17 Pro को भी 'पछाड़ा'

BY: STUTI GUPTA 

Google Pixel 10 Pro (Rs 1,09,999)

यह स्मार्टफोन 6.3 इंच LTPO OLED डिसप्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें Tensor G5 का प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 16GB RAM की स्टोरेज होती है जो IPHONE 17 PRO के जैसा ही वर्क एक्सपीरियंस देगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra (Rs 1,07,000)

इस फोन में 6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले दी गई है जो Snapdragon 8 Elite के प्रोसेसर पर वर्क करता है। इसी के साथ इसमें 200MP के क्वॉड कैमरा के अलावा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी गई है जो इसे IPHONE 17 PRO जितना बेहतर कैमरा फोन बनाता है।

Vivo X200 Pro (Rs 94,999)

यह फोन Dimensity 9400 प्रोसेसर पर वर्क करता है, जिसमें 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिसप्ले दी गई है जो इसे IPHONE 17 PRO जितना ही अट्रैक्टिव बनाती है।

Oppo Find X8 Pro (Rs 99,999)

इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ Dimensity 9400 प्रोसेसर रन करता है। साथ ही इसमें 5910mAh की बैटरी दी गई है जो इसे IPHONE 17 PRO जितना बेहतर वर्क एक्सपीरियंस देता है।

Xiaomi 15 Ultra (Rs 1,09,999)

यह स्मार्ट फोन एक खास कैमरा सिस्टम में आता है जिसमें  200MP के पेरिस्कोप लैंस और 4K का फ्रंट कैमरा दिए गए है. साथ ही इसमें 5410mAh की बैट्री भी दी जाती है जिससे यह फोन सीधा IPHONE 17 PRO को टक्कर दे सकता है.