70
60
60
70
एक नज़र में - हुवेई मीडियापैड 10 लिंक
क्या है हुवेई मीडियापैड 10 लिंक
हुवेई मीडियापैड 10 लिंक की सलाह देना थोड़ा मुश्किल लगता है, खास कर जबकि इसी कीमत पर बेहतर वैल्यू के साथ सैमसंग गैलेक्सी 510 बाज़ार में उपलब्ध है. मीडियापैड 10 लिंक की कीमत 24,999 रूपये है, और इसका लक्ष्य आईपैड मिनी, आईपैड 2 और सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 हैं. इसके स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं और यह एंड्रायड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर हुवेई कस्टम स्किन के साथ काम करता है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह टेबलेट काफी अच्छी बनावट वाला है, और इसमें सिर्फ एक ही कमी है कि यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं, बल्कि एंड्रायड 4.1 जेली बीन पर काम करता है. इसके 10.1-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले में 1280 x 800 पिक्सेल रेजोल्यूशन है. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है. इस टेबलेट के पीछे के हिस्से में 3 मेगापिक्सेल का कैमरा है और सामने वीजीए वीडियो कालिंग कैमरा है. इस टेबलेट में 6600 एमएएच की बैटरी है.
डिज़ाइन
हुवेई मीडियापैड 10 लिंक टेबलेट 9.9 एमएम मोटाई के साथ काफी पतला है. 640 ग्राम वज़न के साथ यह तुलनात्मक रूप से हल्का भी है. इसके पीछे के हिस्से में बिना फ़्लैश का कैमरा है. इसके पीछे का हिस्सा खोला नहीं जा सकता, इसलिए आप बैटरी तक नहीं पहुंच सकते. लेकिन इसकी बनावट काफी अच्छी है. मीडियापैड 10 लिंक प्लास्टिक फिनिश और गोल किनारों के साथ है, जिससे इसे पकड़ने में आराम रहता है.
हुवेई मीडियापैड 10 लिंक में दाहिनी तरफ पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, और बायीं तरफ हैडफ़ोन्स जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट हैं. इस डिवाइस के उपरी हिस्से में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और सिम कार्ड स्लॉट हैं. मीडियापैड 10 लिंक टेबलेट में सामने की तरफ कोई फिजिकल बटन नहीं है, इसमें सिर्फ फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसके पीछे के हिस्से में दो स्पीकर्स हैं, जो बहुत सही स्थान पर लगाये गए हैं.
कुल मिलाकर हुवेई मीडियापैड 10 लिंक की डिज़ाइन काफी अच्छी है. इसकी बनावट बहुत अच्छी है और यह दूसरों से बेहतर बना है. यह टेबलेट पकड़ने और इस्तेमाल करने में काफी आरामदेह है.
परफॉरमेंस
हुवेई मीडियापैड 10 लिंक में 25,000 रूपये कीमत में क्वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 कोर जीपीयू है. बेंचमार्क टेस्ट में यह सर्वोत्तम परफॉरमेंस देने वाला टेबलेट नहीं है. कुछ मामलों में यह नेक्सस 7 से बेहतर परफॉर्म करता है और कुछ मामलों में यह गैलेक्सी नोट 510 से भी बेहतर परफॉरमेंस देता है, लेकिन कुल मिलाकर इसका परफॉरमेंस मध्यम स्तर का है.
वास्तविक इस्तेमाल में मीडियापैड 10 लिंक का परफॉरमेंस काफी अच्छा है. इस पर ब्राउज़िंग करना, गेम्स खेलना और मूवी देखना काफी अच्छा अनुभव है. इसके टचस्क्रीन का रिस्पोंस काफी अच्छा है. इस टेबलेट में डेटा के लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन इससे कॉल नहीं किया जा सकता.
बहुत सारे एप्स एक साथ चलाने पर भी हुवेई मीडियापैड 10 लिंक का परफॉरमेंस मामूली धीमा होता है. कभी-कभी एप्स लोड होने में ज़रूरत से ज्यादा समय लेते हैं, लेकिन एक बार लोड हो जाने के बाद वे बहुत अच्छी तरह से चलते हैं. इस टेबलेट का डिस्प्ले अन्दर बहुत अच्छा काम करता है और इसका देखने का एंगल भी काफी ज्यादा है.
मीडियापैड 10 लिंक के स्पीकर्स की आवाज़ काफी तेज़ है. इसमें दो स्पीकर्स हैं जो इस टेबलेट के पीछे की तरफ लगे हुए हैं, और इसमें अच्छी आवाज़ के लिए डॉल्बी डिजिटल प्लस फीचर दिया गया है. अगर आपको तेज़ और साफ़ आवाज़ वाला टेबलेट चाहिए, तो यह डिवाइस आपके लिए है.
हमारे लगातार वीडियो प्लेबैक टेस्ट में हुवेई मीडियापैड 10 लिंक की बैटरी लगभग 6.5 घंटे तक चलती है, जो कि काफी अच्छा है. हमने इस पर टेस्ट के लिए 720पी एमपी4 एचडी मूवी लगातार चलाया. इस दौरान हमने इसका ब्राइटनेस लेवल और आवाज़ अधिकतम सीमा पर रखा और वाई-फाई ऑन रखा.
खरीदें या ना खरीदें
हुवेई मीडियापैड 10 लिंक की कीमत 24,999 रूपये है, और इस कीमत पर इसे खरीदने की सलाह देना थोड़ा मुश्किल लगता है जबकि इसी कीमत पर बेहतर वैल्यू देने वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 510 बाज़ार में उपलब्ध है. लेकिन गैलेक्सी नोट 510 एक 8-इंच का टेबलेट है. अगर आप 10-इंच का टेबलेट चाहते हैं, तो 16 जीबी वाई-फाई आईपैड अब भी बाज़ार में उपलब्ध है. लेकिन जो बात मीडियापैड के पक्ष में जाती है, वो है इसका बढ़िया डिस्प्ले, अच्छी बैटरी लाइफ और इसमें दिए गए स्पीकर्स जिनकी आवाज़ काफी तेज़ है. इसमें कमी यह है कि इसका स्किन हर किसी को पसंद नहीं आ सकता है, इसका कैमरा साधारण है और यह एंड्रायड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. अगर आप सैमसंग या एपल के टेबलेट्स नहीं खरीदना चाहते, तब आप इस डिवाइस को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
Price: |
![]() |
Release Date: | 03 Jun 2013 |
Market Status: | Launched |
Sameer Mitha lives for gaming and technology is his muse. When he isn’t busy playing with gadgets or video games he delves into the world of fantasy novels.
20 Jan 2021
20 Jan 2021
20 Jan 2021
20 Jan 2021
20 Jan 2021
23 Oct 2020
22 Oct 2020
29 Sep 2020
23 Oct 2020
23 Oct 2020
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार