69
91
50
81
शाओमी Mi Max 2 अच्छे बजट में अच्छी खरीददारी हो सकती है पर वो लोग बिल्कुल न ख़रीदे जिनके पास पहले से Mi Max हो.
स्मार्टफ़ोन मेकर्स पुराने डिज़ाइन को नया रूप देकर मार्केट में नए फ़ोन के तौर पर नहीं बेच सकते. शाओमी Mi Max 2 भी मार्केट में पहले से मौजूद Mi Max की तरह ही है. ये Mi Max का अपग्रेड वर्जन नहीं है बल्कि ऐसा लगेगा जैसे Mi Max को बड़े स्क्रीन के फैबलेट से बदल दिया गया हो.
शाओमी Mi Max 2 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.44 इंच FHD
रैम: 4GB
रोम: 128GB
रियर कैमरा: 12MP
फ्रंट कैमरा: 5MP
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 625
बैटरी: 5300 mAh
डिस्प्ले
Mi Max की ही तरह इसके डिस्प्ले में भी व्यूइंग एंगल बेहतर नहीं हैं. मीडियाकर्मियों के इस्तेमाल के लिए ठीक है पर आम लोगों के लिए इतने बड़े फ़ोन को हर वक़्त कैरी करना आसन नहीं है. डिस्प्ले के ब्राइटनेस की क्वालिटी अच्छी नहीं है. डिस्प्ले की लाइट डिम है. विडियो रखने के लिएMi Max 2 एक अच्छा ऑप्शन है. कंट्रास्ट के मामले में Mi Max से बेहतर है. रेड, ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन लुक को आकर्षक बनाता है पर बहुत ज्यादा सुधार नहीं किया गया है.
The display has sub-par viewing angles, but better contrast and colours
बैटरी
बैटरी के मामले में शाओमी Mi Max 2 की तारीफ की जा सकती है. पहले के मुकाबले इसकी बैटरी लाइफ बढ़ाई गई है. आप 11 घंटे तक नॉनस्टॉप गेम खेल सकते हैं. 18 घंटे में 80 से 20% तक बैटरी आने की बात कही जा रही है. बैटरी पॉवर बढ़ाने में स्नैपड्रैगन 625 chipset ने अहम रोल निभाया है.
परफॉरमेंस
Mi Max 2 शाओमी का अपग्रेड वर्जन नहीं है पर इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है. स्नैपड्रैगन 625 chipset इसका बैटरी बैकअप बढ़ाता है. 6.44 inch 1080p का डिस्प्ले बड़े स्क्रीन पसंद करनेवालों को लुभाएगा. हालांकि स्पीड के मामले में फ़ोन थोडा स्लो है.
The camera sits flush on the back
कैमरा
f/2.2 अपर्चर और 12MP रियर कैमरा के साथ Mi Max 2 पर्फेक्ट पिक्चर खींच सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है. Mi Max से बेहतर पिक्चर क्वालिटी है Mi Max 2 की. पर कम रोशनी में ये एवरेज तस्वीर ही खिंचती है.
View post on imgur.com
Indoor Shot, Original Photo
100% crop
Normal Light Original Photo
100% crop
बिल्ड एंड डिज़ाइन
शाओमी ने Mi Max 2 का लुक बहुत अलग नहीं किया है, जो थोडा निराश करता है. Mi Max 2 का डायमेंशन और बनावट भी शाओमी के अन्य फोन की तरह है. नए लुक-डिज़ाइन की उम्मीद लगाये यूजर्स को Mi Max 2 नहीं लुभा पायेगा.
Xiaomi Mi Max (Left), Xiaomi Mi Max 2 (Right)
Xiaomi Mi Max (Left), Xiaomi Mi Max 2 (Right)
Not really pocketable
अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले में...
रिव्यु की शुरुवात में ही बता दिया गया था कि The Mi Max 2, Mi Max का अपग्रेड वर्जन नहीं है. हालांकि इस बजट में ये बेस्ट फैबलेट है पर Mi Max 2 और Mi Max दोनों को मार्केट में एक साथ सेल करना यूजर्स को कंफ्यूज करना होगा. हां Moto G5 Plus और Honor 6X इसे कड़ा कम्पटीशन देंगे.
निष्कर्ष
अगर आपको कम बजट में अच्छा फैबलेट चाहिए तो Xiaomi Mi Max 2 एक अच्छा ऑप्शन है. ये Mi Max का अपग्रेड वर्जन नहीं है, फिर भी ज्यादा स्टोरेज और बेहतर कैमरा के लिए इसकी तारीफ की जा सकती है.
Price: |
![]() |
Release Date: | 18 Jul 2017 |
Variant: | 32GB , 64GB |
Market Status: | Launched |
23 Jan 2021
23 Jan 2021
23 Jan 2021
23 Jan 2021
23 Jan 2021
23 Oct 2020
23 Oct 2020
22 Dec 2019
23 Nov 2019
23 Nov 2019
13 Nov 2019
09 Jul 2019
26 Jun 2019
18 May 2019
27 Apr 2019
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार