65
70
71
69
मैं इतना ही कहूँगा कि अगर आपको 20000 रुपये की कीमत के अंदर एक लेटेस्ट फीचर से लैस 5G स्मार्टफोन मिल रहा है और आप इसी कीमत में किसी फोन को तलाश भी कर रहे हैं तो आपको किसी भी ज्यादा पुराने फोन को न लेकर इस लेटेस्ट फोन को लेना चाहिए। Tecno Pova 5G की सेल 14 फरवरी को ही होने वाली है। अब अगर आप इस Valentine’s Day पर अपने किसी भी करीबी को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो वह काभी भी न भूले तो आपको इस फोन को लेना चाहिए।
Tecno ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को इंडिया में अभी हाल ही में पेश किया था। इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 20000 रुपये के अंदर है, लेकिन यह 5G तकनीकी के साथ लॉन्च होकर लोगों के दिलों को जीत सकता है। हालांकि इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि फोन को यानि Tecno Pova 5G को menchester City Football club के Logo के साथ पेश किया गया है। फोन को सेल कल यानि 14 फरवरी को Amazon India पर होने वाली है। ऐसे में मैंने सोचा कि इस फोन की सेल से पहले ही आपको इस फोन के बारे में बता दें कि आखिर जो कीमत आप इस फोन के लिए देने वाले हैं उस कीमत में आखिर यह आपके लिए कैसा रहने वाला है। इस फोन की कुछ खासियत जो मैंने इसे रिव्यू करने से पहले ही देखी हैं, उनमें इसकी 11GB तक की रैम के अलावा इसका डिजाइन और इसकी एक बैटरी बैटरी है, लेकिन रिव्यू के दौरान मैंने पाया है कि इस फोन में जहां बहुत सी खूबियाँ हैं, वहीं कुछ कमियाँ भी फोन में आपको देखने को मिलने वाली हैं। आज इन दोनों पर ही नजर डालने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर यह फोन आपके लिए कैसा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: इस एक Recharge से 455 दिनों की टेंशन खत्म, Reliance Jio भी नहीं कर पा रहा मुकाबला
Tecno Pova 5G में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.95-इंच का डिस्प्ले दी गई है। हालांकि यह LCD टाइप का होता है। डुअल-एलईडी फ्लैश द्वारा सपोर्ट के साथ फोन में एक 16MP सेल्फी शूटर दियाजा रहा है, जो सेंटर में देखा जा सकता है।
बैक पर फोन में एक मेन कैमरा PDAF के साथ एक 50MP सेंसर दिया गया है, और इसके साथ एक 2MP सेंसर और एक AI लेंस भी फोन में मौजूद है। सॉफ्टवेयर ऑनबोर्ड Android 11 आधारित HiOS 8 है। इसके अलावा फोन में आपको 11 5G बैंड सपोर्ट, 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ डाइमेंसिटी 900 चिप मिल रहा है। फोन में एक मेमोरी फ्यूजन सुविधा भी है जो आपको वर्चुअल रैम को 11GB तक बढ़ाने के लिए इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करने देती है।
इसके अलावा Tecno Pova 5G में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 18W चार्जर के साथ आती है। बाकी स्पेक शीट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी, डीटीएस-समर्थित स्पीकर, जेड-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। हालांकि फोन में आपको एफएम रेडियो सपोर्ट भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ Micromax का पहले से सस्ता IN 2b स्मार्टफोन, 14 फरवरी तक है ऑफर
Tecno POVA 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपये है और यह 14 फरवरी से अमेज़न के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। हालांकि इसके साथ आपको लॉन्च ऑफर के तौर पर एक 1,999 रुपये की कीमत वाला पावर बैंक फ्री में दिया जा रहा है। Amazon India पर सेल में यहाँ से खरीदें!
डिजाइन से पहले डिस्प्ले की बात कर लेते हैं तो आपको बता देता हूँ कि जब मैंने इस फोन के बारे में सबसे पहले सुना था, और इसे मात्र इमेज आदि में ही देखा था तो यह मुझे कुछ छोटा नजर आ रहा था, हालांकि इसकी डिस्प्ले जब मैंने इसे अपने हाथों में लेकर देखा तो मुझे समझ में आया कि यह काफी बड़ी है। फोन में आपको एक बड़ी यानि 6.9-इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है, जो एक फोन को एक नया ही आयाम प्रदान कर देता है। फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी और कलर्स में बेहतरीन है, यानि अगर आप मूवी या वर्क फर्म होम के दौर में वीकेंड आदि पर किसी सीरीज आदि का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि यह डिस्प्ले एकदम सही है। मुझे ऐसा भी महसूस हुआ है कि इसकी डिस्प्ले काफी स्मूद है, यह मुझे वैसा ही फील दे रही है, जैसे मैंने Vivo X60 के रिव्यू के दौरान देखा था। इसका कारण साफ है कि इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल रही है।
अगर बनावट और डिजाइन आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Tecno Pova 5G में आपको प्लास्टिक बैक मिल रहा है, हालांकि यह ग्लॉसी लुक आपको दे रहा है, बैक पर आपको वह Logo भी नजर आने वाला है, जिसके बारे में हम ऊपर जिक्र कर चुके हैं। फोन काफी शाइनी है, यानि इसके बैक पर आपके हाथों के निशान आसानी से नजर आने वाला हैं। जो एक अच्छी बात नहीं है, लेकिन आजकल सभी फोंस कुछ कुछ ऐसे ही हैं। इसी कारण इसे ट्रेंड कहा जा सकता है।
इसके अलावा फोन में आपको फ्रन्ट पर एक पंच होल डिजाइन मिल रहा है, जिसमें आपको सेल्फ़ी कैमरा नजर आने वाला है, जो एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है, इसके साथ आपको डूल फ्लैश भी मिल रही है, साफ है कि अंधेरे में फोन के द्वारा अच्छी सेल्फ़ी आदि के लिए ऐसा किया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको वर्टिकल पोजीशन में एक तीन कैमरा वाला रेयर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा आपको फोन में बाटम में आपको चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर्स और 3.5mm का औडियो जैक मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन्स को फोन के दाईं और रखा गया है, इसके अलावा पॉवर बटन पर ही आपको फिंगर प्रिन्ट सेन्सर भी मिल रहा है। डिजाइन आदि की बात करें तो यह सभी का देखा दिखाया डिजाइन है, ज्यादा कुछ बदलने की कोशिश नहीं की गई है। फोन के बाईं ओर आपको इसका सिम ट्रे मिल जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में HiOS 8 पर आधारित एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट दिया गया है। इस सॉफ्टवेयर की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि HiOS फोन में आपको एक अलग ही फील देने वाला है। असल में आपको इसमें स्टॉक एंड्रॉयड का फील आने वाला है। यह ज्यादा भरा भरा भी नहीं है, बड़ी आसानी से इसे आप ऑपरेट कर सकते हैं। यह काफी हल्का और सरल है, कंपनी की ओर से आपको समय समय पर इसे लेकर अपडेट भी दिए जाने वाले हैं, जो आपको फोन में एक नया फील प्रदान करेंगे।
फोन के सभी स्पेक्स के बारे में हम जानते हैं, इसी कारण यहाँ चिपसेट आदि की बात न करके सीधा बात करते हैं कि आखिर फोन की परफॉरमेंस कैसी है। मैंने फोन को गेमिंग से लेकर रोजमर्रा के अपने काम के लिए इस्तेमाल करके देखा है, और मैंने पाया है कि यह फोन अपने आप में काफी दमदार है, इसकी बड़ी रैम होने के कारण आपको बता देते है कि फोन काफी स्मूद हो जाता है। इसके अलावा गेमिंग से लेकर मूवी और सीरीज आदि को देखने तक मैंने यह पाया है कि फोन में कोई लैग नहीं है। इसका प्रोसेसर इसे एक नई ही जान प्रदान कर रहा है, इसके अलावा अन्य की लेटेस्ट फीचर भी इसे एक बढ़िया फोन के दर्जे में लाकर खड़ा कर देते हैं। कुलमिलाकर इसकी परफॉरमेंस में अपने आप में बेहतरीन है। इसके अलावा अगर आप कैमरा आदि के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में भी बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर Tecno Pova 5G में आपको कैसा कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free
कैमरा के बारे में हम सब जानते ही हैं। लेकिन यहाँ इसके बारे में चर्चा न करके बात करते हैं कि फोन का कैमरा इस कीमत में कैसा रहने वाला है, तो मैं इतना ही कहने वाला हूँ कि आपको एक अच्छे कैमरा फोन सस्ते में मिल रहा है, कैमरा मुझे काफी अच्छा लगा है। मैंने कुछ तस्वीरें भी इसके द्वारा ली हैं तो आपको यहाँ वह भी देखने को मिलने वाली हैं। कीमत के हिसाब से कैमरा अपने आप में बढ़िया है, हालांकि सेल्फ़ी कैमरा मुझे ज्यादा पसंद नहीं आया है लेकिन रेयर कैमरा तो अच्छा कहा जा सकता है। एक चीज यहाँ जरूर कहना चाहिए कि आपको कैमरा में कोई स्पेशल फीचर देखने को नहीं मिलने वाला है।
अगर अच्छी लॉगहट कन्डिशन में आप फोटो लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से कोई निराशा नहीं होने वाली है, हालांकि लाइट में कुछ ही कमी आने पर आपको कैमरा में भी कुछ कमियाँ नजर आना शुरू हो सकती है। लेकिन कुलमिलाकर फोन का कैमरा भी अच्छा है ऐसा कहा सकता है, यानि कीमत को देखते हुए आप Vivo X60 जैसा कैमरा तो इक्स्पेक्ट नहीं करने वाले हैं, लेकिन आपको इसके बाद भी फोन का कैमरा ज्यादा निराश नहीं करने वाला है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
फोन में एक 6000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 18W की फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है। अब बैटरी बड़ी है लेकिन इसमें आपको कोई स्पेशल चार्जिंग फीचर नहीं मिल रहा है तो यह एक खराब बात है, असल में कंपनी को फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं है इस बात का मुझे अफसोस है। लेकिन इतना जरूर है कि इस बैटरी के साथ और जो हमने इसपर टेस्ट किये हैं, उनके अनुसार आप फोन की बैटरी को एक से डेढ़ दिन के लिए बड़ी आसानी से एक बार चार्ज करने पर चला सकते हैं। यानि फोन आपके दिन के काम को आसानी से करने में सक्षम है। यह भी यहाँ कहा जा सकता है कि फोन को चार्ज करने में आपको समय लग सकता है। मुझे बैटरी टेस्ट में ऐसा देखने को मिला है कि फोन 1 से डेढ़ घंटा तो इसे 0 से 100% करने में लगता ही है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
Price: |
![]() |
Release Date: | 14 Feb 2022 |
Variant: | 128 GB/8 GB RAM |
Market Status: | Launched |
02 Jul 2022
01 Jul 2022
01 Jul 2022
01 Jul 2022
01 Jul 2022
19 Dec 2021
15 Aug 2021
02 Aug 2021
19 Jul 2021
20 Apr 2021
02 Apr 2021
23 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार