87
85
60
88
हाइ-एंड हार्डवेयर में ढेरों फीचर्स के साथ आने वाले यूआई फैबलेट में गैलेक्सी नोट 4 को अब तक का सबसे अच्छा फैबलेट कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। डिजाइन में भी इसने कई अच्छे बदलाव किए हैं और इसका सुपर अमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले तो लाजवाब है ही। सैमसंग ने एक बार फिर खुद को फैबलेट मार्केट का बादशाह साबित किया है। अगर बात रीयल-एस्टेट इन्वेस्टमेंट की हो, बेशक इन्वेस्टमेंट के लिए इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती।
गैलीक्सी नोट सिरीज लाने के साथ ही बाजार में फैबलेट लाने का सारा श्रेय सैमसंग को ही जाता है। परंपरागत स्मार्टफोन और टैबलेट के इस मेल में सैमसंग ने परफॉर्मेंस को हमेशा प्रमुखता दी है। निश्चित रूप से नोट 4 ने अपनी गरिमा बनाए रखा है और खुद को आज बाजार के सबसे अच्छे फैबलेट के रूप में स्थापित किया है। पर क्या इसके फीचर्स के साथ सुनने में यह जितना अच्छा दिखता है, रीयल-वर्ल्ड परफॉर्मेंस में भी यह उतना खास है। हमारी समीक्षा में हमने इसे परखने की पूरी कोशिश की।
विशेषताएं
- डिस्प्ले: 5.7 इंच सुपर अमोलेड, गोरिल्ला ग्लास 3 (515 पीपीआई) के साथ 2560X1440 रिजॉल्यूशन
- बैटरी: 3220 एमएएच, बैटरी चार्जिंग बेहद तेज: 30 मिनट में 60% (क्विक चार्ज 2.0)
- स्टोरेज: 32 जीबी
- कैमरा: फ्लैश तथा ओआईएस की सुविधाओं के साथ 16 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा, 1440पी वीडियो क्वालिटी के साथ 3 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा
- एसओसी: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805
- सीपीयू: क्वाड-कोर 2.7 गीगा हर्ट्ज
- जीपीयू: एड्रेनो 420
- रैम: 3 जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टम: टचविज यूएक्स के साथ एंड्रॉयड 4.4.4
- कनेक्टिविटी: 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ओटीजी के साथ यूएसबी, आइआर ब्लास्टर पोर्ट
बॉडी एंड डिजाइन
प्लास्टिक बॉडी के लिए सैमसंग हमेशा ही आलोचना के घेरे में रहा है लेकिन नोट 4 उन पहले कुछ डिवाइसेस में है जिसमें इस कोरियन कंपनी ने मेटल का प्रयोग किया है। हालांकि यह भी उल्लेखनीय है कि गैलेक्सी अल्फा की तरह ही इस फैबलेट में भी बस इसका फ्रेम ही मेटल का है। फ्रंट का पूर हिस्सा ग्लास का है जबकि रिमूवेबल बैक पैनल एक बार फिर फॉक्स-लेदर फिनिश के साथ पतले प्लास्टिक का ही बना है।
2के (2K) रिजॉल्यूशन तथा 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी का 5.7 इंच सुपर अमोलेड पैनल फ्रंट लुक को और भी शानदार बनाता है। अमोलेड डिस्प्ले के कारण डिस्प्ले का कलर कॉन्ट्रास्ट बेहद बढ़िया है। एक प्रकार से सैमसंग ने साबित किया है कि स्मार्टफोन के लिए अमोलेड डिस्प्ले बेस्ट है। डिस्प्ले के नीचे दो ‘कैपेसिटिव बटन्स’ के अलावा इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक ‘हार्डवेयर होम की’ भी है। डिस्प्ले के ऊपर साधारण सेंसर, ईयरपीस, एलईडी नोटिफिकेशन लाइट और 3.7 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
एक नजर में नोट 4 अपने पिछले जेनेरेशंस की तरह लगता है लेकिन इसके कुछ फीचर अपग्रेड्स वास्तव में बेहद अच्छे हैं। मेटल फ्रेम यहां इसके लिए अच्छा चुनाव साबित होता है। ओआइएस का एक्स्ट्रा फीचर जुड़ जाने से कैमरे की कवालिटी भी बेहतर हुई है और 2के सुपर अमोलेड डिस्प्ले तो उपहार के समान है।
यूआई और परफॉर्मेंस
टॉप पर सैमसंग के टचविज यूएक्स लेयर के साथ एंड्रॉयड 4.4.4.4 किटकैट पर नोट 4 उम्मीद से कहीं बढ़कर चलता है। बहुत यह तक यह गैलेक्सी एस5 और हाल-फिलहाल आए गैलेक्सी के दूसरे प्रोडक्ट्स से मिलता है। कई सालों तक टचविज में सुधार लाते हुए अब यह पूरी तरह ठीक प्रकार से काम करने लगा है। इससे पिछली जेनेरेशन का टचविज मेमोरी भी मैनेजमेंट और रेस्पॉन्स में बहुत अच्छा नहीं था लेकिन यह लेटेस्ट वर्जन अपने काम में बेहद लुभावना है और एंड्रॉयड फोन में यह हमारा पसंदीदा यूआई बन गया।
इसके साथ एक अच्छी बात यह भी है कि सैमसंग ने ब्लोटवेयर को बहुत अधिक लोड न देते हुए अपना अलग एप स्टोर (गैलेक्सी एसेंशियल और गैलेक्सी गिफ्ट्स) बनाया है जहां से अपनी जरूरत अनुसार आप एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें उदारता दिखाते हुए नोट 4 के साथ सैमसंग ने बड़ी संख्या में फ्री एप्स और एप्स सब्सक्रिप्शन भी दिए हैं। फ्री ऑफिस एडिटर एप, किंडल की ओर से हर माह एक फ्री किताब, ज़ूमइन से रु. 1000 तक का फ्री फोटो प्रिंट आदि जैसी सुविधाएं खास हैं। फ्लिपबोर्ड पर आधारित एप ‘माई मैगजीन’ होम स्क्रीन की बाईं ओर रहते हुए अलग-अलग श्रेणियों के न्यूज आर्टिकल्स से हमेशा आपको अपडेट रखते हैं।
सैमसंग के एस-नोट और एस-हेल्थ एप से भी आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे। एस-नोट जहां आपको इसपर पेन से लिखने की आजदी देता है वहीं एस-हेल्थ स्वास्थ्य संबंधी ट्रैकर और फीचर्स से आपको अपडेट रखता है। आपकी पर्सनलाइज्ड सेटिंग के लिए भी ब्लॉकिंग और प्राइवेट मोड समेत कई सेटिंग्स हैं। एक बिल्कुल नया नया फीचर जो आपको इसमें देखने को मिलता है वह है आपके किसी भी एप को री-साइज करने का फीचर जो इस फैबलेट के लिए आपके ‘वन हैंड ऑपरेशन’ को आसान बनाता है। एस-पेन न सिर्फ आपको फैबलेट पर हाथ से लिखने या ड्रॉ करने की आजादी देता है बल्कि इससे अपने डिवाइस पर किसी भी कंटेट को आप सीधे कट/कॉपी कर किसी को भेज भी सकते हैं। फैबलेट डिस्प्ले पर एयर-गेस्चर के साथ यह एस-पेन आपको कर्सर का एहसास देता है और स्क्रीन ऑपरेशन में यह आपको पूरा कंट्रोल भी देता है।
टेस्टिंग में यूआई पूरी तरह स्मूथली काम करता रहा और किसी भी प्रकार की कमी इसमें कहीं नजर नहीं आई। इसका मल्टी-टास्किनंग मनेजमेंट तो अच्छा है ही, मेमोरी मनेजमेंट भी बेहद बढ़िया है। शायद यह स्नैपड्रगन 805 एसओसी और 3 जीबी के रैम का कमाल है कि इतने सारे फीचर्स के साथ भी इसका परफॉर्मेंस प्रभावित नहीं होता। इस तरह फैबलेट सेगमेंट में नोट 4 को अगर पॉवरहाउस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अब तक का यह सबसे पॉवरफुल एंड्रॉयड डिवाइस खरीदना आपके लिए कभी भी घाटे का सौदा नहीं होगा।
रीयल रेसिग 3, इनजस्टिस: गॉद्स अमंग अस, एसफाल्ट 8: एयरबॉर्न जैसे हाइ-एंड गेम्स बिना रुके अबाधित रूप से खेले जा सकते हैं। 1080पी और 1440पी पर मूवी चलाना भी एक इसपर एक अच्छा अनुभव है। बेंचमार्क टेस्ट में इसने अब तक टेस्ट किए सभी उपकरणों में सबसे अधिक स्कोर किया। आपकी जानकारी के लिए इसे हम यहां आपके साथ साझा कर रहे हैं:
आश्चर्यजनक रूप से रेगुलर यूज में इसकी 3220 एमएएच की बड़ी बैटरी लगभग एढ़ दिनों तक चलती है। पॉवर सेविंग के लिए इसमें आपको ‘रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा तथा परफॉर्मेंस’ और ‘ग्रे-स्केल मोड’ का विकल्प भी मिलता है। इसमें सैमसंग का नया ‘अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड’ भी उल्लेखनीय है जो आपको अपने फैबलेट को ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ मोद में चलाने तथा मात्र कुछ जरूरी कॉल्स और टेक्स्ट मैसेजेज के साथ इसे ऑपरेट करने का ऑप्शन देता है। ज्यादा यूज में भी बिना किसी पॉवर सेविंग मोड का इस्तेमाल किए इसका बैटरी लगभग पूरे दिन चल स्कता है।
कैमरा
ओआइएस (ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजर) के साथ आने वाल इसका 16 मेगा पिक्सल का कैमरा यहां विशेष उल्लेखनीय बन जाता है। शार्पनेस और फोकसिंग में ओआइएस में बहुत सुधार किए गए है। कैमरा की फोकसिंग अच्छी और तेज है जिसमें ‘जीरो शटर डिले’ है। ऑटो व्हाइट बैलेंस बुरा नहीं है लेकिन टोन की एक्यूरेसी में यह बहुत अधिक प्रभावी नहीं है और यहां इसमें थोड़े सुधार की जरूरत महसूस होती है। कलर रिप्रोडक्शन तथा सैचुरेशन प्रभावी हैं। कैप्चर क्लो बेहतर बनाने के लिए कैमरे में फिल्टर, टिंकर सेटिंग्स जैसे कई मोड हैं।
कम रौशनी में ली गई पिक्चर की क्वालिटी सराहनीय है लेकिन आइफोन 6 और एक्सपीरिया जेड3 से अगर तुलना करें तो यह थोड़ा धुंधला महसूस होता है। नीचे कुछ कैमरा सैंपल्स में आप इसे देख सकते हैं:
वीडियो रिकॉर्डिग स्मूथ है और वीडियो की क्वालिटी भी बेहद बढ़िया है।
निष्कर्ष
बड़ी स्क्रीन लाने के लिए सैमसंग को काफी अलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और इसकी सफलता की संभावना भी बहुत कम जताई गई थी। पर आज जो स्थिति है उसमें बाजार इसी ट्रेंड को फॉलो करता नजर आ रहा है। बेशक इस ट्रेंड में गैलेक्सी नोट 4 को सैमसंग का बेस्ट प्रोडक्ट होने के साथ ही बाजार के सबसे बेहतरीन फैबलेट के रूप में स्थापित किया है। नोट 4 की चर्चाओं में इसका परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी ही खास है लेकिन इसका नया डिजाइन इसे पहले से बेहतर बनाता है। इसलिए अच्छे फैबलेट की चाह रखने वालों को नोट 4 जरूर खरीदना चाहिए।
Price: | ₹58300 |
Release Date: | 05 Oct 2015 |
Variant: | 32GB |
Market Status: | Launched |
27 Jan 2021
27 Jan 2021
27 Jan 2021
27 Jan 2021
27 Jan 2021
23 Oct 2020
23 Oct 2020
22 Dec 2019
23 Nov 2019
23 Nov 2019
13 Nov 2019
09 Jul 2019
26 Jun 2019
18 May 2019
27 Apr 2019
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार