65
65
67
59
अगर हम Rs 11,499 की कीमत को ध्यान में रखते हैं तो आपको मैंने ऊपर भी बताया था कि इस मोबाइल फोन में आपको बेहतरीन डिजाईन मिल रहा है, इसके अलावा इसकी परफॉरमेंस को धांसू बनाने के लिए इसमें MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मिल रहा है, जो फोन को एक नया ही आयाम प्रदान करता है। इसके माध्यम से इस मोबाइल फोन का आकर्षण और भी बढ़ जाता है। इस मोबाइल फोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए निर्मित किया गया है, हालाँकि इसमें रैम को देखते हुए आपको कुछ आश्चर्य हो सकता है, क्योंकि इसमें रैम के अन्य कई ऑप्शन भी होना जरुरी था। इस मोबाइल फोन में अगर 6GB की रैम होती तो यह कुछ और ही डिवाइस हो सकता था। लेकिन इसके बाद भी इसमें कुछ ज्यादा कमी नहीं है। बैटरी लाइफ भी इस मोबाइल फोन में आपको दमदार मिल रही है, जो किसी भी मोबाइल फोन के लिए एक बढ़िया बात हो सकती है। असल में किसी भी फोन में एक अच्छी बैटरी का होना उतना ही जरुरी है, जितना हमारे लिए खाना।
हालाँकि कैमरा को देखते हुए इस मोबाइल फोन में मुझे कुछ कमियाँ लगी हैं लेकिन किसी भी प्रकार से मैं इसके खिलाफ नहीं हूँ क्योंकि कीमत को देखते हुए इस मोबाइल फोन में आपको एक बेहतरीन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा कैमरा मोड्यूल को भी कंपनी की ओर से एक नया ही लुक प्रदान किया है, इसके अलावा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट से भी इसे एक नया ही फील दे रहा है। हालाँकि इसमें आपको एक USB C पोर्ट मिलना चाहिए था, इसके अलावा आपको इसमें एक अच्छी और ज्यादा बेहतर डिस्प्ले भी मिलनी चाहिए थी। बाकी कुलमिलाकर इस मोबाइल फोन एक दमदार स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
ऐसा सामने आ रहा है कि आने वाले समय में, ऐसा सामने आ रहा है कि कुछ ही दिनों में Infinix की ओर से बाजार में एक नया मोबाइल फोन यानी Infinix Hot 10 लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि अभी इस मोबाइल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे 4 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन को Flipkart के माध्यम से लॉन्च किया जाने वाला है। साथ ही Infinix Hot 10 के स्पेक्स की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में Helio G70 प्रोसेसर होने वाला है, साथ ही इसमें आपको 128GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक पंच-होल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। हालाँकि इसके अलावा इसके बारे में अभी तक कुछ सामने नहीं आया है। लेकिन इसकी तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं।
Infinix Hot 10 Leak Image
हालाँकि आज हम इस मोबाइल फोन के बारे में नहीं Infinix के अभी हाल ही में बाजार में आये Note सीरीज के Infinix Note 7 के बारे में बात करने वाले हैं, इस मोबाइल फोन को भी कंपनी की ओर से MediaTek Helio G70 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि इनफिनिक्स की ओर से कई मोबाइल फोंस को इस सीरीज में और अन्य कई सीरीज में इसके पहले भी लॉन्च किया गया है, हालाँकि किसी ने भी ऐसी छाप मुझपर कभी नहीं छोड़ी है, जैसी इस मोबाइल फोन ने छोड़ी है। इस मोबाइल फोन के डिजाईन इसके स्पेक्स और इसकी कीमत को देखकर मैं इससे ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ। इस मोबाइल फोन में आपको एक दमदार डिजाईन मिल वह है, इसे देखकर आपको इसमें एक प्रीमियम फील आता है, हालाँकि डिजाईन में ज्यादा बदलाव नहीं है लेकिन कैमरा में कुछ बदलाव जरुर देखे जा सकते हैं, इसके अलावा इसका डिजाईन पिछले कई लॉन्च हुए मोबाइल फोंस के जैसा ही है। लेकिन कलर्स आदि का चुनाव भी इसे अलग बना रहा है। आपको बता देते है कि जो डिवाइस मुझे रिव्यु के लिए मिला है। वह ग्रीन कलर का है, और ग्लॉसी फिनिश इसे एक प्रीमियम फील दे रही है। Infinix Note 7 को सभी बेहतरीन फीचर्स का एक बेहतर मिश्रण कहा जा सकता है। हमने इस मोबाइल फोन के साथ कुछ समय बिताया है जिसके बाद हम आज आपको बता रहे है कि आखिर यह डिवाइस आपके लिए सही रहने वाला है या नहीं... आइये शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर इस मोबाइल फोन ने हमारे ऊपर एक बढ़िया छाप छोड़ी है, या यह भी अन्य मोबाइल फोंस की तरह ही भारतीय स्मार्टफोन का एक औसत मोबाइल फोन है।
हालाँकि इसके पहले कि हमने इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आगे बढें आपको इस मोबाइल फोन यानी Infinix Note 7 के स्पेसिफ़िकेशन्स आदि के बारे में बता देते हैं, आइये जानते हैं इसके स्पेक्स के बारे में, जिन्हें देखकर आप इस मोबाइल फोन की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में आप Aether ब्लैक, Bolivia ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में ले सकते हैं।
यह मोबाइल फोन यानी Infinix Note 7 एक ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 का सपोर्ट मिल रहा है। यह मोबाइल फोन XOS 6.0 पर काम करता है। फोन में आपको एक 6.95-इंच की HD+ Full View Infinity O डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G70 चिपसेट मिल रहा है, फोन में आपको 4GB की रैम और 64GB के स्टोरेज मिल रही है, इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते है।
कनेक्टिविटी आदि की बात करें तो Infinix Note 7 मोबाइल फ़ोन में आपको 4G LTE, VoWiFi, ड्यूल VoLTE सपोर्ट मिल रहा है, हालाँकि इतना ही इस मोबाइल फोन में आपको वाई-फाई 801.11ac का सपोर्ट भी मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको Bluetooth 5.0 के अलावा GPS/A-GPS, माइक्रो USB और एक 3.5mm का ऑडियो जैक मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Infinix Note 7 में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस कैमरा को देखकर ही मैं ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ। इसमें आपको मोटोरोला की फील देता हुआ एक साउंड कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें चार कैमरा और एक क्वाड LED फ़्लैश को भी जगह दी गई है। यह आपको कुछ कुछ मोटोरोला के कई मोबाइल फोंस की याद दिला देता है, इस बदलाव के कारण ही यह मोबाइल फोन काफी आकर्षक लग रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ मिल रहा है, इसके अलावा एक 2MP का मैक्रो लेंस इसमें मौजूद है, साथ ही फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको अलग से भी एक कैमरा मिल रहा है। यह एक AI लेंस है। इसके अलावा फोन में आपको फ्रंट पर 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ फोन में मौजूद है। इस मोबाइल फोन को एक ही वैरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है, जिसे आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से मात्र Rs 11,499 की कीमत में खरीद सकते हैं।
बजट कीमत में इसके डिजाईन से मैं ख़ासा प्रभावित हुआ हूँ। इस मोबाइल फोन के डिजाईन ने मुझे अपनी खींचा है, हालाँकि ज्यादा बदलाव आपको इसकी पीढ़ी के पिछले मोबाइल फोंस के मुकाबले इसमें देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन कैमरा में बदलाव के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर जाना या ऐसा भी कह सकते हैं कि इस तरह के बदलाव करने से कंपनी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के एक ज़रिया तलाश लिया है।
मोबाइल फोन में आपको डिस्प्ले पर एक पंच-होल नजर आता है, यह एक Infinity O डिस्प्ले है, जिसमें फोन में मौजूद 16MP सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। फोन के टॉप पर आपको कुछ भी नजर नहीं आता है। हालाँकि बॉटम पर आपको micro USB Port के अलावा एक हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल्स मिलती हैं। हालाँकि अगर हम कंट्रोल्स की बात करें तो फोन में आपको राईट साइड में इसका साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा यहीं आपको वॉल्यूम रॉकर बटन भी मिल रहे है, जिनके माध्यम से आप आवाज़ को कम ज्यादा कर सकते हैं, इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेसर को ही आप पॉवर बटन की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा लेफ्ट साइड में आपको सिम ट्रे मिल रही है।
कैमरा प्लेसमेंट की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का AI क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसे मोटोरोला की तरह एक साउंड शेप दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक क्वाड LED फ़्लैश भी मिल रही है, मुझे इस मोबाइल फोन का डिजाईन काफी भा रहा है, क्योंकि कम कीमत में आपको यह प्रीमियम फील दे सकता है। साथ ही अगर हम कलर की बात करें तो मेरे पास जो रिव्यु यूनिट है, वह फारेस्ट ग्रीन कलर वाला मॉडल है, जो वाकई इसे एक आकर्षक लुक प्रदान कर रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं है, इस कलर में बैक पर कुछ डायमंड जैसे कट भी दिए गए हैं, जो इसके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।
Inifnix Note 7 में एक अच्छी ब्राइट डिस्प्ले दी गई है, जो धूप में भी आपको यह महसूस होने नहीं देती है कि आपको ज्यादा गौर से डिस्प्ले को देखना पड़े आपको ऐसा महसूस होने वाला नहीं है कि आखिर डिस्प्ले किसी भी प्रकार से कम ब्राइट है, साथ ही आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिलने के कारण आप इसे बड़ी आसानी से विडियो, गेमिंग और मूवी आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी के तौर पर फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में हम नीचे चर्चा करने वाले हैं।
जब भी परफॉरमेंस की बात आती है तो बात एक ही जगह आकर ठहर जाती है कि आखिर इस मोबाइल फोन में प्रोसेसर कौन सा है। हालाँकि इस मोबाइल फोन यानी Infinix Note 7 के साथ आपको ऐसा महसूस नहीं होने वाला है कि यह किसी भी प्रकार से आपको परेशान कर रहा है, असल में इसमें आपको MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मिल रहा है, यह प्रोसेसर 12nm प्रोसेस पर निर्मित प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें आपको 2-हाई परफॉरमेंस फीचर मिल रहे हैं। इसमें आपको कोर्टेक्स A75 कोर मिल रहा है जो 2.0GHz के साथ आता है, इसके अलावा 6 कोर्टेक्स A55 कोर भी आपको इसमें मिल रहा है, जो 1.GHz के साथ आता है। इसके अलावा इस प्रोसेसर में आपको ARM Mali-G52 GPU भी मिल रहा है। जिसके कारण यह मोबाइल फोन धमाकेदार बन जाता है। इस मोबाइल फोन को बड़े पैमाने पर गेमिंग आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
मैंने इस मोबाइल फोन पर गेमिंग आदि भी की है, और इसमें मौजूद 4GB रैम के कारण यह भी काफी स्मूद स्पीड के साथ आपको एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। हालाँकि मैं एक हार्डकोर गेमर नहीं हूँ लेकिन किसी भी डिवाइस का रिव्यु करने से पहले मैं उसपर काफी समय तक एस्फाल्ट 8 और इसके आगे के वर्जन के अलावा कई हैवी ग्राफ़िक्स वाली गेम्स को खेलना पसंद करता हूँ उससे मुझे पता चलता है कि किसी भी मोबाइल फोन में गेमिंग के दौरान क्या समस्या सामने आ रही है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में बढ़िया प्रोसेसर और रैम होने के कारण यह सब Infinix Note 7 में महसूस नहीं हुई है, हालाँकि गेमिंग के दौरान यह मोबाइल फोन सभी अन्य मोबाइल फोंस की तरह गर्म जरुर हुआ था, लेकिन ऐसा लम्बी गेमिंग के बाद सामने आया था। हालाँकि इसमें अगर रैम को बढ़ा दिया जाता तो ऐसा लगता है कि इसकी परफॉरमेंस ज्यादा बेहतर हो सकती थी।
अन्य कुछ फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Infinix Note 7 मोबाइल फोन में आपको गेम मोड मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर मिल रहा है, इसमें आपको बाइक मोड मिल रहा है, इसमें आपको व्हाट्सएप्प मोड मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको हॉटस्पॉट निर्मित करने के बाद वाई-फाई शेयर करने की भी क्षमता मिलती है। इस मोबाइल फोन को फीचर्स का एक अम्बार कहा जा सकता है जो आपको कम कीमत में मिल रहा है। कुलमिलाकर इसके फीचर्स और परफॉरमेंस को देखते हुए इसे मैं एक दमदार स्मार्टफोन कह सकता हूँ।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ मिल रहा है, इसके अलावा एक 2MP का मैक्रो लेंस इसमें मौजूद है, साथ ही फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको अलग से भी एक कैमरा मिल रहा है। यह एक AI लेंस है। इसके अलावा फोन में आपको फ्रंट पर 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ फोन में मौजूद है। अब अगर हम इस मोबाइल फोन से ली गई तस्वीरों की बात करें तो आपको बता देते है कि यह काफी बढ़िया हैं, अगर आप ब्राइट रौशनी में इसके माध्यम से फोटो लेते हैं तो आपको कलर आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है, हालाँकि कम रौशनी में या इंडोर अगर आप फोटो लेते हैं तो आपको कलर कुछ फेड नजर आते हैं।
जहां एक ओर मुझे iPhone इस्तेमाल करने की आदत है तो मुझे सभी एंड्राइड फोन ख़राब ही लगते हैं, क्योंकि कहीं न कहीं इनमें कोई न कोई कमी रहती है लेकिन ऐसा नहीं है कि iPhones में कोई भी कमी नहीं होती है। असल में मैं यहाँ स्लो-मोशन की बात कर रहा हूँ, जहां मुझे आदत है iPhone 8 Plus में स्लो-मोशन देखने और शूट करने की तो मुझे किसी भी अन्य मोबाइल फोन में यह फीचर ख़ासा पसंद नहीं आता है, लेकिन इस मोबाइल फ़ो का शो-मोशन उतना बुरा भी नहीं है। हालाँकि इसे ज्यादा अच्छा भी नहीं कहा जा सकता है लेकिन अगर मैं यहाँ कीमत को बीच में ले आऊं तो मुझे इस बात को यहाँ नजरअंदाज़ करना होगा।
हालाँकि कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि Infinix Note 7 में आपको एक बेहतर कैमरा मिल सकता था, क्योंकि अगर किसी भी फोन में आप एक क्वाड-कैमरा सेटअप को देखते हैं तो आपको लगता है कि इसमें कैमरा के मुकाबले तो कोई भी कैमरा नहीं होने वाला नहीं है। हालाँकि सच कुछ ओर ही है। लेकिन यहाँ हम ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाने वाले हैं, असल में हम यहाँ यह कह सकते हैं कि इसका कैमरा बेहतरीन है क्योंकि इसका मैक्रो अपने आप में काफी खास है। मैं आपको ऊपर से ही कहता आ रहा हूँ कि कम कीमत में अगर आपको इतना सब मिलता है तो कुछ न कुछ न भी मिले तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। असल में लोगों को कम कीमत में आजकल एक अच्छे स्मार्टफोन को तलाश करने में दिक्कत आती हैं लेकिन इस मोबाइल फोन को आसानी से फ्लिप्कार्ट से ख़रीदा जा सकता है।
मैंने Infinix के कई मोबाइल फोंस को रिव्यु किया है और पाया है कि सब ही में आपको बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो आसानी से आपके एक दिन को आपके मोबाइल फोन के साथ बिताने के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस आपको देती है। मेरे बैटरी टेस्ट में इस मोबाइल फोन की बैटरी के साथ लगभग 4 घंटे की गेमिंग कर हालाँकि हालाँकि अगर आप एक हार्डकोर गेमर हैं तो इसमें आपको एक घंटा कम मिलने वाला है। इसके अलावा आप विडियो, मूवी आदि का भी मज़ा लम्बे समय तक ले सकते हैं। एक रिव्युवर होने के नाते मैं मोबाइल फोन निचोड़ने की कोई भी कसर नहीं छोड़ता हूँ। ऐसे में इसकी बैटरी ने भी मुझे ख़ासा प्रभावित किया है। इसके अलावा ने इस बात का भी अबकी बार ख्याल रखा है कि अगर इस मोबाइल फोन में बैटरी जल्दी ख़त्म हो रही है, तो उसे जल्दी से चार्ज भी किया जाये। इसी को देखते हुए, कंपनी की ओर से इसमें आपको 18W की सुपर चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग मिल ही है, आप इसके माध्यम से आधे घंटे में ही अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। कुलमिलाकर इस मोबाइल फ़ोन में आपको एक बढ़िया बैटरी भी मिल रही है।
Release Date: | 04 Mar 2022 |
Variant: | 128 GB/6 GB RAM |
Market Status: | Upcoming |
16 May 2022
16 May 2022
16 May 2022
16 May 2022
16 May 2022
15 Aug 2021
02 Aug 2021
19 Jul 2021
20 Apr 2021
02 Apr 2021
23 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
12 Feb 2021
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार