HTC का अभी तक का सबसे बेस्ट फ्लैगशिप HTC 10 आया है लेकिन कंपनी ने इसे लेन में काफी देर लगा दी. लेकिन ये काफी नही है. इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छा नहीं है, हालांकि इसका कैमरा अच्छा है, यह हमेशा भरोसेमंद नही है. यह audiophiles के लिए बेस्ट है.
काफी समय बाद HTC अपनी कंपनी का बेस्ट फ्लैगशिप बाज़ार में उतारा है. HTC 10 कंपनी का अभी तक का बेस्ट फ्लैगशिप हो सकता है. HTC 10 एक शानदार फोन है, हालांकि HTC इससे भी बेहतर फोन बना सकता है जो कि HTC 10 नही है.
कैमरा
HTC ने अल्ट्रापिक्सेल कैमरा से लैस HTC 10 को बाज़ार में पेश किया है. जिसमें 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रापिक्सेल कैमरा, साथ ही इस फोन के बैक में लेज़र ऑटो फोकस दिया गया है और इन फीचर के साथ HTC बेस्ट है.
ज्यादा रौशनी में HTC 10 का कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है. इसकी तस्वीरे शानदार और रंगों को और भी करीब से निखारती है. लेकिन सिर्फ इस वजह से इसका कैमरा अच्छा नही है बल्कि इसमें मौजूद अल्ट्रा पिक्सेल मतलब लार्जर पिक्सेल, जो कि कम रौशनी में तस्वीरे खीचने में मदद करता है. HTC में 1.55 माइक्रोमीटर पिक्सेल साइज़, साथ ही f/1.8 लेंस और OIS को शामिल किया गया है, इसके अलावा काफी कम रौशनी में प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें कैमरे के पॉवर को बढाया गया है.
काफी लोगों को जानकर हैरानी होगी कि गूगल के नेक्सस 6P और 5X में भी इसी फीचर का इस्तेमाल किया गया है. पिक्सेल साइज़ और अपर्चर भी समान है. अगर एक वाक्य में कहा जाये तो HTC 10 का कैमरा नेक्सी से काफी बेहतर है.
HTC 10 Video Sample
परफोर्मेंस
HTC 10 एक बढ़िया परफोर्मेंस वाला फोन है. HTC 10 की परफोर्मेंस स्नैपड्रैगन 820 से चलने वाले दूसरे फोन के बराबर ही है. यह अधिकतर समय थोड़ा गर्म हो जाता है. हम ये नही कह रहे है कि फोन में हीटिंग की दिक्कत है लेकिन एक एयर कंडिशनर रूम में भी इसका टेम्प्रेचर 40 डिग्री तक चला जाता है. ये फोन चार्ज करते वक्त थोड़ा गर्म हो जाता है.
अगर आप audiophile है तो आपको इसके हेडफोन के हाई एंड पेयर काफी पसंद आएगा और इसका मतलब आप इस फोन में फिट 24 bit DAC का पूरा लाभ ले सकते है, हमने HTC 10 के ऑडियो क्वालिटी की जाँच सोनी MDR 100ABN और Mee ऑडियो M6 हेडफोन के साथ किया. HTC 10 की ऑडियो क्वालिटी बेस्ट निकली. सिर्फ ये दूसरो से तेज ही नही बल्कि इसका ऑडियो रूचिकर और साफ़ भी है.
डिस्प्ले
HTC 10 के साथ ताईवानी कंपनी ने आखिरकर QHD डिस्प्ले को अपने नए फ्लैगशिप में शामिल कर ही लिया. सुपर LCD 5 डिस्प्ले QHD रेजोल्यूशन के साथ 565ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ पेश किया गया है. इसका ब्लैक लेवेल्स अच्छा है और इसका कंट्रास्ट रेश्यो भी काफी बढ़िया है जो आप नए फ्लैगशिप से उम्मीद करते है. परन्तु सूरज की रौशनी में इसकी ब्राइटनेस अच्छी नही है. आपको बाहर सूरज की रौशनी में इसका डिस्प्ले देखने में परेशानी हो सकती है.
बनावट और डिज़ाइन
इसके बनावट की अगर बात करे तो इसकी बनावट काफी अच्छी है. HTC 10 कंपनी के पुराने फोन की याद दिलाता है, लेकिन इस फोन का बैक दूसरे फोन से इसको अलग करता है. इसका फ्रंट ग्लॉसी प्लास्टिक काफी स्मूद है, ठीक इसी तरह इसके बैक का डिज़ाइन भी स्मूद और चमकदार है.
HTC 10 फोन थोड़ा सिकुड़ा हुआ है जो आपके हाथों में आसानी से पकड़ में आ जायेगा. इसमें एक हाथ से टाइप करना तो मुश्किल है लेकिन ज्यादातर टास्क आप आसानी से एक हाथ से चला सकते है. इसके स्क्रीन के ऊपर दिया गया बटन फिंगर प्रिंट रीडर और कैपसिटी होम बटन दोनों का काम करता है.
बैटरी
अभी तक हमने HTC 10 की अच्छे और बुरे फीचर की बात कही गई लेकिन इसकी बैटरी लाइफ की अगर बात करे तो इसकी बैटरी उम्मीद के मुताबिक नही निकली. इसकी बैटरी लाइफ आपको थोड़ा निराश कर सकता है. ये फोन रोज़मर्रा के इस्तेमाल के बाद ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे तक चला पाया.
निष्कर्ष
अगर आप एक ऑडियोफिल है तो आप इस फोन को आंख बंद कर खरीद सकते है. HTC का अभी तक का सबसे बेस्ट फ्लैगशिप HTC 10 आया है लेकिन कंपनी ने इसे लेन में काफी देर लगा दी. लेकिन HTC कंपनी का HTC 10 अभी तक का बेस्ट फोन है जिसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया है. आपने रिव्यु में पढ़ा होगा के इस फोन के अधिकतर फीचर बहुत अच्छे है.
Price: | |
Release Date: | 09 May 2017 |
Variant: | 32GB |
Market Status: | Launched |