जिओनी F103 Pro Review: जिओनी F103 प्रो

जिओनी F103 Pro Review: जिओनी F103 प्रो

Hardik Singh   |  02 Sep 2016
  • pros
  • अच्छा डिझाईन
  • ठिकठाक परफॉर्मन्स
  • cons
  • रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले
  • कैमेरा इमेज ज्यादा अच्छे नहीं है.
  • बैटरी जादा अच्छी नहीं.
Digit Rating
56 /100
  • design

    69

  • performance

    51

  • value for money

    36

  • features

    66

निर्णय:

इसका सर्वसाधारण डिस्प्ले, mediocre कैमरा और सर्वसाधारण बैटरी लाइफ की वजह से यह स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में ठिक नहीं है. इसका डिझाईन ही इसका सबसे बढ़िया फीचर है, लेकिन परफॉर्मन्स की बात करे, तो ये शाम खत्म होने से पहले ही बंद सिंगल चार्ज में बंद हो जाता है.

BUY जिओनी F103 Pro

Buy now on amazon उपलब्ध 9320
Buy now on flipkart स्टॉक के बाहर 8750

जिओनी F103 Pro detailed review

जिओनी F103 प्रो: रिव्ह्यू
जिओनी F103 प्रो के बारे में बात करें तो, इसमें ना यह अल्ट्रा-स्लीम स्मार्टफोन है और ना ही ये इस श्रेणी में आता है. यह एक बजेट डिवाइस है और यह F103 स्मार्टफोन अपग्रेड व्हर्जन है. इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. लेकिन क्या यह स्मार्टफोन LeEco Le 2 और शाओमी रेडमी नोट 3 को कड़ी टक्कर दे पाएगा? चलिए देखते इस रिव्ह्यू के माध्यम से…


बिल्ट और डिझाईन: जादा बदलाव किए नहीं.
जिओनी F103 प्रो दिखने में बहूत ही अच्छा डिवाईस है, जो थोडा़सा F103 के जैसा लगता है. इसमें बहूत एलिगंट कँडीबार डिझाईन दिया गया है. जो बहूत ही प्रीमियम दिखता है. इसके सामने वाली बाजू में लॅमिनेट की गई हुई ग्लास दी गई है, बाजू में मैटल और रिमूव्हेबल बैक दिया गया है. इसमें रिमूव्हेबल प्लास्टिक बैक कव्हर दिया गया है. इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. कुलमिलाकर इसका डिझाईन अच्छा है, लेकिन इसमें कुछ खा बदलाव किए गए नहीं है.

 
डिस्प्ले और युआय: और अच्छा कर सकते थे
इस डिस्प्ले के व्ह्यूविंग अँगल्स, कलर अॅक्युरसी और टच रिस्पॉन्स बहूत ही अच्छा है. लेकिन जादा रोशनी में इस की क्वालिटी कुछ खास नहीं दिखाई देती और इसका डिस्प्ले बहूत ही खराब दिखता है.  इसकी 5 इंच की डिस्प्ले 720p रिझोल्युशन के साथ दी गई है. 



डिस्प्ले की तरह ही इसका युआय कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है. इसका युआय थोड़ा iOS की तरह दिखता है. इसके नीचे की तरह टॉगल्स और नॉन-अॅव्हिलेबिलिटी अॅप ड्रॉअर दिए गए है. कूलमिलाकर इसका युआय बाकी चायनी फोन की तरह लगता है, इसमें कुछ खास काम नहीं किया गया है. 

परफॉर्मन्स: अच्छा है, लेकिन और कुछ खास कर सकते थे
यह स्मार्टफोन मिडियाटेक MT6735 SoC से लैस है. जिओनी F103 प्रो का परफॉर्मर जादा अच्छा नहीं है, लेकिन जिओनी इससे पहले इससे भी अच्छे प्रोसेसर हँडल किए है. इसमें गेमिंग परफॉर्मन्स भी कुछ जादा खास नहीं है, लेकिन जिनको मोबाईल में ज्यादा गेमिंग करना अच्छा लगता है, उनके के लिए यह स्मार्टफोन ठिक नहीं है. 15 मिनिट गेमिंग करने के बाद गेमिंग करते वक्त इसमें कई सारी रुकावटे आना शुरु होता है.  tttt

कैमरा: स्पष्ट तस्वीरें नहीं आती
इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, लेकिन फिर भी इसमें जादा स्पष्ट तस्वीरे नहीं आती. कम रोशनी में इससे निकाले गए फोटोज ज्यादा क्लिअर नहीं दिखाई देते. इसकी तुलना में इसका फ्रंट कैमरा काफी अच्छा है. इसके साथ ही जिओनी ने और ज्यादा अच्छी, क्लिअर सेल्फीज निकालने के लिए इसमें कॅमेरा सॉफ्टवेअर दिया गया है. 

Gionee F103 Pro

बैटरी: जादा अच्छी नहीं
इसमें 2400mAh ची बैटरी दी गई है. लेकिन रोजाना इस्तेमाल करने पर हमें यह बैटरी काफी छोटी दिखाई देगी, जो की पूरे दिन के लिए भी काफी नहीं है. अगर आप गेमर्स ना भी हुए, तो भी केवल व्हॉट्सएप, फेसबुक, ब्राउजिंग, यूट्यूब और म्यूजिक स्ट्रीमिंग करने से यह जल्द ही खत्म हो जाती है. शाम को आपको फिर से यह मोबाईल चार्ज करना पड़ेगा. 

निष्कर्ष:
इसे एक अच्छा बजेट स्मार्टफोन बनाने के लिए जिओनी जादा कोशिश की नहीं, ऐसा लगता है. इसका बिल्ट और डिझाईन अच्छा है, लेकिन इसकी बैटरी लाइप जादा अच्छी नहीं. शाओमी रेडमी नोट 3 और LeEco Le 2 की तुलना में यह स्मार्टफोन कहीं भी टीक नही पाता है. 

जिओनी F103 Pro Key Specs, Price and Launch Date

Price:
Release Date: 27 Jun 2016
Variant: 16GB
Market Status: Launched

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    5" (720 x 1280)
  • Camera Camera
    13 | 5 MP
  • Memory Memory
    16 GB/3 GB
  • Battery Battery
    2400 mAh
Hardik Singh
Hardik Singh

Email Email Hardik Singh

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Light at the top, this odd looking creature lives under the heavy medication of video games. Read More

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

सारे पोस्ट देखें

नवीनतम रिव्यू

View All
Advertisements

लोकप्रिय रिव्यू

सारे पोस्ट देखें