Coolpad Play 6 एक अच्छा और डिसेंट स्मार्टफोन है, लेकिन इस प्राइस रेंज में कई डुअल कैमरा फोन मौजूद हैं. कैमरे के मामले में पिछले साल आई Coolpad Cool 1 की तुलना में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है. हालांकि 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Coolpad का नाम बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है. लेकिन कंपनी ने कुछ लुभावने डिवाइस बनाए हैं और इसी कड़ी में Coolpad Play 6 नया नाम है. Coolpad Play 6 में डुअल कैमरा सेटअप है, फास्ट प्रोसेसर और 6GB रैम मौजूद है, जो इस फोन का प्लस प्वॉइंट है.
परफॉर्मेंस
6GB रैम Coolpad Play 6 की खासियत है, इतना ही रैम OnePlus 3T स्मार्टफोन में भी है. लेकिन हम वही सवाल पूछ रहे हैं, जो हमने OnePlus 3T के समय पूछा था कि आपको कितनी रैम की जरुरत है. Coolpad Play 6 कंपनी के पिछले फोंन्स से फास्ट है. और 6GB रैम इस फोन को दीर्घायु यानि इस फोन को ज्यादा दिन चलाने में सक्षम बनाएंगा. स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट भी हमेशा की तरह फास्ट है, ऐप डाउनलोड भी काफी फास्ट होता है.
हालांकि सामान्य इस्तेमाल करने पर ये फोन हल्का हीट होता है, जो स्नैपड्रैगन 625-संचालित चिपसेट्स का इस्तेमाल करने पर सामान्य है. लेकिन गेम खेलने पर हीटिंग की समस्या होती है, जिससे गेम के शौकीनों को दिक्कत महसूस होगी. हमने एसी रूम में आधा घंटे गेम खेलने के बाद 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया है.
कैमरा
Coolpad Play 6 बैक साइड में मोनोक्रोम प्लस RGB कैमरा सेटअप है. इस फोन में बोकेह इफेक्ट बनाने के लिए सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है. अच्छी रोशनी में Coolpad Play 6 से अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती है. लेकिन इनडोर और कम रोशनी में ये स्मार्टफोन पीछे छूटता नजर आता है. हमने पाया कि अच्छी रोशनी में तस्वीरें शार्प और उचित रूप से विस्तृत थीं, लेकिन कम रोशनी में तस्वीरों की डिटेल अच्छी तरह से प्रदर्शित नहीं हुए. और ज्यादा कम रोशनी में तस्वीर खींचने पर अक्सर फ्रेम का ज्यादातर हिस्सा डार्क होता है. बोकेह मोड, जिसे कूलपैड ने SLR mode का नाम दिया है. इस मोड में ज्यादातर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के ब्लर किया जाता है, जो प्राकृतिक नहीं लगता है, और कभी-कभी बहुत ज्यादा हो जाता है.
Shot in regular daylight
100% crop of the image above
Shot from the Coolpad Play 6 in bright sunlight
The Coolpad Play 6 can take decent shots in daylight, but shadow details are lost
Photos appear dull often, even when shot in well lit conditions
Bokeh images can be good, but the blur isn't always done right by Coolpad's software
Low light shots are never really good from the Play 6
Another low light photo taken by the Play 6
Indoor shots are also somewhat dull
Enter this gallery to see original camera samples shot by the Coolpad Play 6
ओवरऑल, Coolpad Play 6 का कैमरा अच्छा है पर अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है. साथ ही इसका कैमरा फोकस और प्रॉसेस करने में स्लो है,जिससे एक के बाद एक फोटो लेने में दिक्कत होती है.
डिस्प्ले
Coolpad Play 6 में 1080p के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले है. इसका कलर और ब्राइटनेश बैलेंस है. कंट्रास्ट भी अच्छा है पर हमने इससे बेहतर ब्लैक लेवल देख रखा है.
UI
Coolpad के इस नए फोन में पिछले साल के मुकाबले UI अपडेट किया गया है. ये इंटरफेस परिवर्तन है, जिसमें थीम मैनेजर को भी एड किया गया है. एक फोन मैनेजर ऐप भी है, जो अस्थायी फाइलों को डिलीट करने में मदद करता है. अन्य एप्लिकेशन में एक ‘ऐप फ्रीज़र’ भी शामिल है, जिसे आप ऑन कर ऐसे ऐप्स को फ्रीज या डिसेबल कर सकते हैं, जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते. इसमें एंड्रॉयड नूगा ऑउट ऑफ द बॉक्स है इसलिए आपको स्क्रीन स्पिलिट और दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे. इसमें 64GB स्टोरेज मौजूद है.
बिल्ड एंड डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Coolpad Play 6 करीब-करीब Coolpad Cool 1 की तरह ही है.। यह पूरी तरह से मेटल का बना हुआ है और थोड़ा-थोड़ा LeEco’s Le की तरह दिखता है. डुअल कैमरा मॉड्यूल के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड में मौजूद है. इस फोन को एक हाथ से पकड़ना आसान नहीं होगा. पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन का पोजीशन सही जगह है.
सिम ट्रे का प्लेसमेंट सही नहीं है. ये स्मार्टफोन बुहत हेवी और मोटा नहीं है. ये आपके पॉकेट में आसानी से आ सकता है.
बैटरी
Coolpad Play 6 में 4060 mAh की बैटरी है, सामान्य यूजर्स इसे एक बार चार्ज कर आसानी से पूरे दिन चला सकते हैं. जबकि फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करनेवालों या गेमिंग के शौकीनों को चार्जर की जरुरत पड़ेगी. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. Coolpad Play 6 जीरो से फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लेता है.
बॉटमलाइन
Coolpad Play 6 एक भरोसेमंद स्मार्टफोन है. फोन के डुअल कैमरे में सुधार यानि और काम करने की जरुरत है. ये एक फास्ट फोन है. इसकी बैटरी लाइफ भी बेहतर है. लेकिन इस फोन का कैमरा इसे प्रतियोगिता से दूर करता दिख रहा है. मोटोरोला का G5S Plus और Xiaomi Mi A1 कई मायनों में इससे बेहतर है.
Price: |
![]() |
Release Date: | 10 May 2017 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Launched |
03 Mar 2021
03 Mar 2021
03 Mar 2021
03 Mar 2021
03 Mar 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
23 Nov 2019
23 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
18 Feb 2021
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार