50
54
57
50
असल में जैसा कि मैंने आपसे शुरुआत में भी कहा था कि भारतीय बाजार ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर्स से भरा पड़ा है। आपको बाजार में इसी कीमत के आसपास बहुत से फैंसी स्पीकर मिल जाने वाले हैं। हालाँकि अगर आप एक युवा हैं और एक ऐसे डिवाइस कि तलाश में हैं जिसे आप अपने साथ आसानी से कैरी कर सकें और इसमें कुछ अलग फीचर्स और खूबियाँ हों तो आपको इस डिवाइस को लेने के बारे में जरुर सोच लेना चाहिए। हालाँकि अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप अपने साथ अपने किसी स्पीकर को कैरी करें, और एक फैंसी डिवाइस को लेना चाहते हैं तो आपको बाजार में बहुत से डिवाइस मिल जाने वाला हैं। मैं तो आपसे इतना ही कहना चाहता हूँ कि आपको किसी भी डिवाइस को खरीदने से पहले अपनी जरूरत के बारे में विचार कर लेना चाहिए।
Price | 2499 |
भारत में जैसे जैसे स्मार्टफोन का बाजार बढ़ रहा है, वैसे वैसे ही अन्य प्रोडक्ट्स भी भारत में तेज़ी से अपनी जगह बना रहे हैं। हमने पिछले कुछ समय में देखा है कि भारतीय बाजार में फिटनेस/हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, और इयर फोंस के साथ साथ ब्लूटूथ स्पीकर्स का कारोबार तेज़ी से बढ़ा है। हमने कुछ समय में देखा है कि अम्ब्रैन, इंटेक्स, बोस, फिलिप्स, पेबल, जीबीएल, जुक के अलावा अलावा कई अन्य बड़ी कंपनियों ने कम कीमत में बाजार में अपने ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किये हैं, इन्हें कंपनी ने वायरलेस फीचर से भी लैस किया है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि कम कीमत में ही Detel की ओर से भी जल्द ही बाजार में कई ब्लूटूथ स्पीकर लाये जाने वाले हैं। अब जब बाजार बहुत सी कंपनियों से पहले ही भरा पड़ा है, वहां एक नए ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर्स को कैसे जगह मिल पाएगी, कैसे यह अपने आप को एक ऐसे बाजार में स्थापित पर पायेगा, जहां पहले से ही इसके कई प्रतिद्वंदी इसका इंतज़ार कर रहे हैं। अब यहाँ सवाल उठता है कि अगर किसी कंपनी को अपने आप को इस बाजार में स्थापित करना है तो उसमें कुछ ऐसा यूनीक होना चाहिए जो किसी अन्य कंपनी के पास न हो।
अब अगर हम Portronics को लेकर चर्चा करें तो यह एक ऐसी कंपनी है, जो भारत में एक उभरती डिजिटल गैजेट ब्रांड कही का सकती है, इसने पिछले समय में भारत में कई दमदार ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किये हैं, अगर हम Portronics साउंड स्लिक की बात करें तो इसे आपके टीवी के साथ काम करने वाला एक बढ़िया डिवाइस कहा जा सकता है। हालाँकि आज हम कंपनी की ओर से एक स्लिक और स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ लॉन्च किये गए Portrinics Vibe की चर्चा करने वाले हैं। इस डिवाइस को लॉन्च हुए वैसे तो काफी समय हो गया है, इसे सितम्बर महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में Rs 2,499 की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालाँकि आप अमेज़न इंडिया की मदद से इस डिवाइस को कम कीमत में खरीद सकते हैं। अब आपका सवाल भी मेरी तरह यही होने वाला है कि आखिर इस डिवाइस में, इस ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर में ऐसा क्या है, जो इसे इस कीमत में भारतीय बाजार स्वीकार करेगा। आपका और मेरा सवाल ठीक है, लेकिन इस डिवाइस को देखकर लगता है कि इसमें आपको काफी कुछ ऐसे मिल रहा है, जो आपको देखकर काफी पसंद आने वाले है। आइये हमने इस डिवाइस के साथ जो समय बिताया है, उसे आपके साथ भी साझा करते हैं, और आपको बताते हैं कि आखिर यह डिवाइस Rs 2,499 की कीमत में क्या आपके लिए एक अच्छी चॉइस रहने वाला है, या नहीं। आइये शुरू करते हैं, और सबसे पहले इसके डिजाईन से शुरूआती करते हैं।
हालाँकि पहली नजर आपको देखने में यह डिवाइस काफी साधारण ही लगने वाला है। लेकिन जब आप इसे करीब से देखते और परखते हैं तो आपको बता चलता है कि यह डिवाइस अन्य ब्लूटूथ स्पीकर्स से कुछ अलग जरुर है, इसके पहले कि हम इसकी डिजाईन और बनावट के बारे में चर्चा करना शुरू करें आपको बता देते हैं कि आप इसे ग्रे और ब्लू कलर में ले सकते हैं, हालाँकि दोनों में आपको ब्लैक की बहुलता मिलने वाली है। आपको आगे हम समझायेंगे कि आखिर हम यहाँ कहना क्या चाहते हैं। आइये अब इसके डिजाईन के बारे में बात करना शुरू करते हैं। जैसे कि आपने बाजार में मौजूद बहुत से ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर्स को देखा होगा, बड़ी कंपनियों के अलावा कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं, जो ब्लूटूथ स्पीकर भारत में बना रहे हैं, और बेच रहे हैं, और इनकी कीमत भी कम है लेकिन हम इन कंपनियों के बारे में जानते नहीं है, और अगर जानते हैं, तो इन्हें खरीदना नहीं चाहते हैं। हालाँकि इसके अलावा आपको बता दें कि यह अपने ब्लूटूथ स्पीकर्स को आकर्षक दिखाने के लिए इनमें लाइट आदि लगा देते हैं, इन LED लाइट के कारण यह फैंसी तो लगते हैं लेकिन एक बार लाइट आदि के ख़राब होने के बाद इनका आकर्षण समाप्त हो जाता है।
असल में आपको Portronics Vibe में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलने वाला है, आपको एक साधारण सा दिखने वाला ब्लूटूथ स्पीकर कंपनी की ओर से ऑफ़र किया जा रहा है, हालाँकि इसे कंपनी की ओर से आकर्षक दिखाने के लिए फैब्रिक मेश टेक्सचर दिया गया है, जो इसे सुंदर और आकर्षक बनाता है, इसी डिजाईन के कारण यह काफी ट्रेंडी लगता है। हालाँकि यह टेक्सचर आपको डिवाइस के मात्र फ्रंट पर ही मिलने वाला है। यह फैब्रिक मेश टेक्सचर ही आपको ग्रे और ब्लू रंगों में मिलने वाला है, इसका मतलब है कि बाकी पूरा स्पीकर मात्र इसके फ्रंट को छोड़कर ब्लैक रंग की बहुलता से सराबोर है। मैं समझता हूँ कि आपको ऊपर अधूरे छोड़े गए मेरे वाक्य का जवाब मिल गया होगा? अगर आपको अभी भी जवाब नहीं मिला है, तो आप यहाँ दर्शाई गई तस्वीरों में देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं।
स्पीकर के बॉटम को इस तरह से डिजाईन किया गया है, ताकि यह आसानी से किसी भी टेबल, या सर्फेस पर टिक सके, और आप इसके माध्यम से म्यूजिक का आनंद ले सकें। इसके कॉर्नर्स को चारों और से राउंड शेप दी गई है, जिसके कारण इसे कैरी करना और भी बहुत आसान हो जाता है, आप इसे अपनी जेब में भी आसानी से अपने फोन की तरह ही कैरी कर सकते हैं, इसके अलावा इसके फैब्रिक मेश टेक्सचर के कारण आपके हाथों से यह कभी भी स्लिप नहीं हो सकता है। बटन आदि की चर्चा करें तो इसमें आपको टॉप पर कई बटन दिए गए हैं। सबसे पहले अगर मैं बात करूँ तो आपको इसमें एक पॉवर ऑन-ऑफ का बटन मिलने वाला है, इसके बाद आपको वॉल्यूम अप डाउन का बटन भी मिलेगा, हालाँकि इन्हीं बटन से आप अगले और पिछले ट्रैक पर भी जा सकते हैं। हालाँकि अगर आप इन्हीं बटन के माध्यम से वॉल्यूम कम ज्यादा करना चाहते हैं तो आपको अप/डाउन बटन को लॉन्ग प्रेस करना होगा, इसके अलावा अगर आप अगले या पिछले ट्रैक पर जाना चाहते हैं तो आपको मात्र एक ही बार बटन प्रेस करने होंगे। इसके अलावा इसके बगल में ही आपको स्पीकरफोन और प्ले/पॉज का बटन मिल रहा है।
इसके अलावा आप पॉवर बटन को ही इसमें मोड बदलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब अगर हम इसके बायीं तरह ध्यान दें तो आपको यहाँ इसमें पैन ड्राइव को कनेक्ट करने के लिए एक USB पोर्ट मिल रहा है, साथ ही चार्जिंग के लिए एक चार्जिंग पोर्ट, इन दोनों ही पोर्ट को कंपनी की ओर से एक रबर कैप से ढका गया है।
डिजाईन को लेकर कुल मिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि आपको यह देखने में फैंसी तो नहीं लगने वाला है लेकिन इसके फीचर को देखकर आप जरुर आशचर्य में पड़ जाने वाले हैं। इसका डिजाईन आपको कहीं न कहीं पोर्टेबल होने के नाते काफी पसंद आने वाला है, जैसा कि मैंने आपसे कहा है कि इसके लाइट वेट और काफी स्लिक और स्लिम होने के कारण कहीं भी कैरी करना काफी आसान है। आप इसे अपने फोन की तरह अपने हाथ में भी रख सकते हैं, इसका मतलब है कि अगर आपको ज्यादा गाने आदि सुनने का शौक है और आप ज्यादा ट्रेवल आदि करते हैं तो आपके मनोरंजन के लिए यह डिवाइस एक दम बेहतर है।
अगर हम Portronics Vibe के कुछ सबसे खास पहलूओं पर नजर डालें तो सबसे पहले तो हमें जो इसमें सबसे पहले दिखाई देता है, वह इसका फैब्रिक मेश टेक्सचर से लैस होना है। इसके माध्यम से आपको एक बढ़िया ग्रिप मिलती है। साथ ही इसके कारण ही यह काफी आकर्षक भी लगता है। अब अगर हम इसके कुछ टेक्निकल स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 2x4W (8W) का पॉवरफुल स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहे हैं, जो आपके म्यूजिक सुनने के शौक को बड़ी आसानी से पूरा कर रहे हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ 4.2 की सपोर्ट मिल रही है, इसका मतलब है कि इस ब्लूटूथ पर चलने वाले डिवाइस फिर चाहे वह iOS हों या एंड्राइड पर काम करते हों, कनेक्ट कर सकते हैं। हालाँकि इतना ही नहीं है कि आप मात्र ब्लूटूथ पर निर्भर रहकर अपना मोबाइल डिवाइस ही इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं, आप इससे अपने लैपटॉप को भी कनेक्ट कर सकते हैं, आप इसके साथ पेनड्राइव को भी कनेक्ट कर सकते है।
आप अपने किसी अन्य डिवाइस को भी इसके साथ USB के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसपर FM रेडियो भी चला सकते हैं। साथ ही आपको इसमें एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी मिल रहा है। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर इसका क्या काम है, क्या आप इसके माध्यम से अपनी आवाज़ के माध्यम से गाने प्ले कर सकते हैं। हालाँकि आपको बता देते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। हम आपको बताते हैं कि इसका क्या असल इस्तेमाल है। मान लीजिये अआपके अपने मोबाइल फोन के साथ Portronics Vibe को कनेक्ट किया हुआ है, और इस दौरान आपका कोई कॉल आ जाता है तो आप इस वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर के माध्यम से ही सामने वाले से बात कर सकते हैं। आपको मात्र करना इतना होगा कि अपने फोन से कॉल को मात्र रीसिव करना होगा। हाला नकी जब बात आती है कि आप अकेले नहीं हैं आपके इर्द गिर्द काफी लोग हैं तो आप इस समय इसका इस्तेमाल न करें तो ही सही है, क्योंकि आपके आसपास सभी को पता चल जाने वाला है कि आपने किससे क्या बात की है। मेरा ख़याल में आप ऐसा तो कभी भी नहीं चाहेंगे कि आपको पर्सनल बातें कोई दूसरा सुन ले।
अब आपको यह भी बताते हैं, हालांकि हम आपको शुरू से ही यह कहते आ रहे हैं कि यह काफी स्लिम और स्लीक है। आप इसे आसानी से कहीं भी अपने साथ कैरी कर सकते हैं। लेकिन अब आपको बताते हैं कि यह मात्र 35mm का है। हालाँकि आपके फोन से काफी मोटा है लेकिन इसके बाद भी आप अपनी जेब में भी इसे कैरी कर सकते हैं। ऐसा आप इसलिए भी कर सकते हैं क्योंकि इसका वजन मात्र 223 ग्राम है। अगर इसके साइज़ की बात करें तो यह 156x85x32mm का है। इसका फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस 160-20 k Hz है। अब अगर मैं इसके सबसे खास फीचर की बात करूं जिसके कारण मुझे यह डिवाइस काफी पसंद आ रहा है। यह फीचर इसका इंटेलीजेंट पॉवर सेविंग फंक्शन है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फीचर में ऐसा क्या है, जिसके कारण आपको यह डिवाइस इतना पसंद आ रहा है। आइये आपको बताता हूँ कि आखिर यह इसका स्पेशल फीचर क्यों है। मान लीजिये कि आप अपने सोने के समय इस ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे है, अब आपको कुछ समय बात नींद आ जाती है।
अब अगर आपके डिवाइस में यह फीचर नहीं है तो यह सारी रात चलता ही रहेगा और आपके इस डिवाइस की बैटरी ख़त्म हो जायेगी साथ ही इतने समय तक निरंतर चलने के बाद यह ख़राब भी हो सकता है, लेकिन जब यह फीचर इस डिवाइस में मौजूद है तो इसके कारण यह होता है कि लगभग 10 मिनट से ज्यादा समय तक म्यूट रहने, पॉज होने या ऐसे हो छोड़ देने के चलते यह डिवाइस अपने आप ही ऑफ हो जाता है। अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसे कंपनी ने पूरी तरह तो नहीं लेकिन कुछ हद तक स्मार्ट बना दिया है। इसके अलावा अंत में आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 2,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, हालाँकि कंपनी कहती है कि यह 5-6 घंटे तक चलती है लेकिन मुझे ऐसा लगा है कि यह कुछ पहले ही ख़त्म हो जाती है असल में अगर आप इसपर बिना रुके सोंग आदि सुन रहे हैं, तो यह लगभग 3-4 घंटे निरंतर चल सकता है।
मैंने आपसे पहले ही कहा है कि मैंने इस डिवाइस को कुछ समय पहले इस्तेमाल करना शुरू किया था, और एक बजट डिवाइस होने के नाते मुझे इसकी परफॉरमेंस औसत लगी है, इसे मैं ज्यादा बेहतर इसलिए भी नहीं कह सकता हूँ क्यों कि इसके स्पीकर्स की रेंज उतनी नहीं है कि इसे एक बेस्ट डिवाइस कहा जा सके, और न ही इतनी बुरी है कि इसे एक ख़राब डिवाइस कह दिया जाये। असल में इसपर मैंने हिंदी से लेकर अंग्रेजी और अन्य कई भाषाओँ के गाने सुने हैं, और मैंने पाया है कि आपको इसमें ज्यादा बेस और ट्रेब्ल आदि को घटाने बढ़ाने या साउंड में कुछ सुधार करने के लिए ऑप्शन नहीं दिए गए हैं, इसका मतलब है कि आपको वैसा ही म्यूजिक सुनना होगा जैसा यह स्पीकर आपको सुना रहा है, इसके कारण ही मैंने इसकी परफॉरमेंस को औसत कह रहा हूँ। हालाँकि कहीं कहीं बीट के अनुसार आपको ऐसा फील हो सकता है कि आवाज़ कुछ फंट रही है। इसके अलावा ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी के कारण ज्यादा दूर चले जाने पर कनेक्टिविटी टूट जाती है। हालाँकि यह निर्भर करता है कि आप किस तरह के गाने इसपर सुन रहे हैं, अगर आप कुछ अच्छे म्यूजिक से लैस कुछ ट्रैक सुन रहे हैं तो आपको उनमें कोई दिक्कत नहीं आने वाली है, हालाँकि अगर आप अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर इस्तेमाल करते आये हैं तो आपको इसके साउंड में पहली नजर में ही कमी नजर आया जाने वाली है। हालाँकि इस कीमत में यह एक औसत डिवाइस है।
जैसा कि आप जान ही गए हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 2,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, यह बैटरी कहीं न कहीं डिवाइस का बढ़िया से साथ दे रही है। जैसा कि मैंने आपको कहा है कि अगर आप इस डिवाइस को 0- से चार्ज करना शुरू करते हैं तो 100 तक पहुँचने में यानी पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 3 से कुछ ज्यादा घंटे का समय लगता है। हालाँकि जब आप इसे इस्तेमाल करने लगटे हैं तो लगातार इस्तेमाल करने के बाद आपको यह महसूस होगा कि आप इस डिवाइस को लगभग 3-4 घंटे तक इस्तेमाल करते हैं। यहाँ हम निरंतर बजने के बाद की घटना के बारे में बता रहे हैं। हालाँकि अगर आप इसे कुछ कुछ मिनटों के लिए इस्तेमाल करते हैं। तो भी यह उतने ही समय तक चलने वाली है। लेकिन इसमें आपको ऐसा नहीं लगेगा कि बैटरी जल्दी ख़त्म हो रही है। इसकी बैटरी परफॉरमेंस से भी मैं प्रभावित हुआ हूँ, इस डिवाइस में जो कुछ खास फीचर मुझे सबसे ज्यादा पसंद आये हैं, उनमें इसकी बैटरी भी शामिल है।
Price: | ₹2499 |
Release Date: | 03 Oct 2018 |
Variant: | None |
Market Status: | Launched |
18 Jan 2021
18 Jan 2021
18 Jan 2021
18 Jan 2021
18 Jan 2021
23 Oct 2020
22 Oct 2020
29 Sep 2020
23 Oct 2020
23 Oct 2020
22 Dec 2019
23 Nov 2019
23 Nov 2019
12 Sep 2019
29 Jun 2019
28 Jun 2019
26 Jun 2019
18 May 2019
14 Apr 2019
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार