Make 2021 your best year with IBM Developer
Make 2021 the year where you truly shine, grow, build & Code. Get support and motivation from the IBM Developer community. #IBMDeveloper #CodePatterns
आईफोन SE हर तरफ से अच्छे होने के बावजूद इसकी 4 इंच की स्क्रीन साइज़ आज के टाइम क लिए बहोत छोटी है जहा आज बाजार में बड़ेस्क्रीन वाले सफों की डिमांड ज्यादा है. इसके हिसाब से इसकी कीमत 39,000 रखी गई है जो की कुछ ज्यादा ही है. अगर आपको छोटी डिवाइस की ही फोन चाहिए तो ये फोन आपके लिए बेस्ट है.
इंडिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. लेकिन आईफोन SE इसके पहले वर्जन के जैसा नही है. लेकिन इन दोनों मॉडल की डिजाईन लगभग एक ही है.असल में 5S मॉडल को रिप्लेस कर सकता है,जो भारत में अभी 18500 रुपए में मिलता है। लेकिन इसको खरीदने से पहले कई सवाल है की इस फोन को क्यू ख़रीदे और क्यों न ख़रीदे?
डिस्प्ले
आईफोन SE में 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है.इस आईफोन की डिस्प्ले स्क्रीन में 3डी टच टेक्नोलोजी दी गई है.इसकी 4 इंच की रेटिना डिस्प्ले जो की फोन को एक अलग लुक दे रहा है.इसके डिस्प्ले को बिना किसी शक के अच्छा कह सकते है लेकिन इसके डिस्प्ले का छोटा होना मेन फैक्टर है
"The 4-inch panel remains excellent, but the size is simply not enough in today's nature of content consumption"
डिज़ाइन
आईफोन SE को भी गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है.ये आईफोन 5s की तरह ही है. एर्गोनॉमिकली बाकि सभी डिवाइस के मुकाबले बेस्ट है.स्मार्टफोन की बॉडी की शार्प कटाई फोन को और भी आकर्षक बनाता है.
परफोर्मेंस
आईफोन SE प्रेजेंट जनरेशन हार्डवेयर के लिए बिलकुल सही है.एप्पल ने आईफोन SE में A9 64-बिट चिपसेट दिया है, जो A8 के मुकाबले 70 फीसद ज्यादा तेज है. साथ ही, 90 फीसद ज्यादा तेज ग्राफिक्स हैं. इसमें Dual-core प्रोसेसर है,जो 1.84 GHz की स्पीड पर काम करता है. इसमें 1 GB रैम है. मेमोरी की बात की जाए तो ये हैंडसेट 16GB और 64GB मेमोरी के साथ आता है.
इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें LED फ्लैश भी मौजूद है. इसमें क्विकर ऑटोफोकस और कलर एक्यूरेसी जैसे फीचर्स दिए हैं. साथ ही, ये किसी भी फोटो को बिना ब्लर किए खींचेगा.साथ ही इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यूजर स्मार्टफोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
View post on imgur.com
बैटरी
आईफोन SE मल्टीटास्किंग और गेमिंग भी बहुत से काम करता है. हालाँकि इसकी बैटरी लाइफ एवरेज ही है.
कुल मिलाकर
अगर आप पहले से आईफोन 5s इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमारे हिसाब से इस आईफोन्स में इतना भी कुछ खास नहीं है कि आप अपग्रेड करें. अगर आपके लिए डिस्प्ले स्क्रीन की साइज़ मायने नही करती तो आप तो आप आईफोन SE खरीद सकते हैं.ओवरआल अगर कहा जाये तो ये फोन खरीदने के लिए ओके ओके है.
Price: |
|
Release Date: | 16 Mar 2016 |
Variant: | 16GB , 32GB , 64GB , 128GB |
Market Status: | Launched |