सैमसंग ने भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सक्षम वॉशिंग मशीन लॉन्च कर दी है जिसमें हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों यूजर इंटरफेस दिए गए हैं। यह फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन का लाइन-अप पूरी तरह से भारत के लिए तैयार किया गया है और डिजिटल भारत के सशक्तिकरण की सैमसंग की परिकल्पना का हिस्सा है। इसमें सैमसंग की खास तकनीक इकोबबल और क्विकड्राइव टेक्नोलॉजी है जो कपड़ों की 45 प्रतिशत अधिक केयर करने के साथ ही समय और बिजली बचाने में मदद करती है।
धुलाई और साफ-सफाई के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी नए मॉडल में हाईजीन स्टीम तकनीक को शामिल किया गया है जो कपड़ों में फंसे धूल के कणों को हटाने और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले किटाणुओं का सफाया करने में सक्षम है।
इन सभी इक्कीस नए मॉडल्स में AI का सपोर्ट दिया गया है। AI यूजर की धुलाई से जुड़ी आदतों को समझ कर उन्हें याद कर लेता है और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाली धुलाई की सलाह देता है। यह स्मार्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स IoT इनेबल्ड वॉशिंग मशीन लाइन-अप गैलक्सी स्मार्टफोन, सैमसंग स्मार्ट TV और फ़ैमिली हब रेफ्रिजरेटर के साथ-साथ अलेक्सा और गूगल होम जैसे उपकरणों के साथ भी जोड़ी जा सकती है जिससे यूजर्स को एक स्वाभाविक कन्नेक्टेड जीवन अनुभव पा सकें।
वॉशिंग मशीन की लॉन्ड्री प्लानर यूजर्स को धुलाई खत्म करने का समय तय करने में सक्षम बनाता है, जबकि लॉन्ड्री रेसिपी यूजर द्वारा दी गई रंग, कपड़े के प्रकार और गंदगी की मात्रा जैसी जानकारियों के आधार पर अपने आप बता देता है कि किसी कपड़े को श्रेष्ठतम धुलाई देने के लिए कितनी बार धोना ज़रूरी है।