वोडाफोन आइडिया का धमाका प्लान, खास इन यूजर्स के लिए है सबसे फायदेमंद, कीमत 100 रुपए से भी कम

HIGHLIGHTS

Vi का यह प्लान सिर्फ बेसिक कॉलिंग और नेटवर्क एक्टिव रखने के लिए है।

इसमें 15 दिन की वैलिडिटी और 200MB डेटा मिलता है।

कम कीमत में यूजर बनाए रखने और ARPU बढ़ाने की स्ट्रैटेजी है।

वोडाफोन आइडिया का धमाका प्लान, खास इन यूजर्स के लिए है सबसे फायदेमंद, कीमत 100 रुपए से भी कम

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 99 रुपए का प्रीपेड प्लान फिलहाल ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प है। जब देश की टेलीकॉम कंपनियां अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने के लिए प्लान्स की कीमतों में इज़ाफा कर रही हैं, ऐसे में Vi का यह बेहद किफायती प्लान सामने आया है। हालांकि अगर आप इस प्लान को गौर से समझें, तो पाएंगे कि यह सस्ता दिखने के बावजूद असल में उतना किफायती नहीं है। बल्कि यह Vi की एक चालाकी है जो कंपनी को अपने ARPU को बढ़ाने में मदद करती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vi ₹99 प्लान: क्या मिलता है इसमें?

वोडाफोन आइडिया का 99 रुपए वाला प्लान 15 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा और 99 रुपए के वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें आउटगोइंग SMS की सुविधा शामिल नहीं है, लेकिन यूजर्स 1900 पर SMS भेजकर पोर्टिंग की प्रक्रिया कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी का बड़ा खुलासा, The Family Man 3 इस महीने हो सकता है रिलीज, जानें पूरी डिटेल

इस प्लान के तहत कॉलिंग चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से लिया जाता है। यानी यह प्लान मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है, खासकर 2G नेटवर्क पर।

यह प्लान क्यों है जरूरी?

भारत में आज भी बड़ी संख्या में 2G यूजर्स मौजूद हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ कॉलिंग और नंबर को एक्टिव रखने की आवश्यकता होती है। उनके लिए 99 रुपए से कम का कोई बेसिक प्लान ज़रूरी है, ताकि वो नेटवर्क से जुड़े रह सकें।

वर्तमान में Vi को ज्यादा से ज्यादा 4G यूजर्स की जरूरत है ताकि वह तेजी से ग्रोथ कर सके। लेकिन तब तक, 99 रुपए वाला यह प्लान 2G यूजर्स को बनाए रखने और ARPU बढ़ाने के लिहाज़ से कंपनी की रणनीति में एक अहम भूमिका निभा रहा है।

Vi का 99 रुपए का प्लान पहली नजर में सस्ता ज़रूर लगता है, लेकिन कंपनी की रणनीतिक सोच इसे एक स्मार्ट मूव बनाती है। यह न सिर्फ यूजर्स की बेसिक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि Vi की आमदनी को भी बढ़ाता है। ऐसे में यह प्लान Vi के पोर्टफोलियो में बना रहना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra में होगा ज़बरदस्त डिस्प्ले अपग्रेड, बैटरी से प्रोसेसर तक जानें क्या कुछ बदलेगा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo