वोडाफ़ोन जल्द ही हरियाणा में अपनी कमर्शियल 4G सेवा को लॉन्च करने वाला है.
वोडाफ़ोन अब हरियाणा में अपनी 4G सिमें अपने वोडाफ़ोन स्टोर्स के माध्यम से देना शुरू कर रहा है. इन्हें आप वोडाफ़ोन के स्टोर्स के अलावा वोडाफ़ोन मिनी स्टोर्स और 4000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड आउटलेट्स के माध्यम से ले सकते हैं. इसके साथ ही अब बता दें कि वोडाफ़ोन के सभी यूजर्स (हरियाणा) में अपनी चल रही सिम के बदले ये नई 4G सिमें ले सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि वोडाफ़ोन जल्द ही अपनी इस सेवा को हरियाणा में लॉन्च करने वाला है. इस सेवा के आने के बाद आप 4G सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
इन सिमों के लिए आपको अपने आसपास के वोडाफ़ोन स्टोर पर जाना होगा और वहां से आपको ये सिम मिल जायेगी. इसके बाद इस सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको “SIMEX” लिखकर 55199 पर SMS करना होगा, इसके बाद आपको इसी नंबर से एक मैसेज प्राप्त होगा इसके बाद ये मैसेज आने ले लगभग 2 घंटे के अन्दर आपको अपने नए सिम नंबर के आखिरी के 6 डिजिट को इसी नंबर पर भेजा होगा. इसके बाद आपको एक और मैसेज प्राप्त होगा और इसके आने के बाद आपकी सिम 5-10 मिनट के अन्दर एक्टिवेट हो जायेगी.