इसके साथ ही बता दें कि कहा जा रहा है कि इस सेवा को 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जायेगा. और इस दिन ही कंपनी अपना पहला प्लान जिसका नाम फ्रीडम रखा गया है लोगों के लिए लॉन्च करेगी, इस प्लान के तहत फ्री वॉयस कॉल्स के साथ डाटा मिलने वाला है और इसकी उन सभी कंपनियों से 25% सस्ता होने वाला है जो इससे पहले अपनी 4G सेवा प्रदान कर रही हैं.
फ्री वॉयस कॉल्स का लाभ उठाने के लिए आपको अलग से कोई पैक लेने की जरुरत नहीं है बल्कि आपको महज़ डाटा पैक के साथ ही यह सेवा फ्री में मिल जायेगी. इस पैक में 1GB डाटा मिलेगा जिसकी कीमत लगभग Rs. 80 होगी.
इससे पहले कहा जा रहा था कि कंपनी अपनी इस सेवा को जून में लॉन्च करेगा लेकिन कुछ समस्या के चलते अब इसे अगस्त में लॉन्च किया जाना तय हुआ है. साथ ही बता दें कि कंपनी जिओ.कॉम पहले ही शुरू कर चुकी है. और लोग इस वेबसाइट पर जाकर कनेक्शन ले सकते हैं.