Jio यूज़र्स की तो निकल पड़ी, 11 महीने तक बराबर चलती रहेगी कॉलिंग-एसएमएस, कीमत 900 रुपए से भी कम

Updated on 24-Sep-2025

Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास करीब 50 करोड़ का बड़ा यूज़र बेस मौजूद है. रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है. सुविधा के लिए कंपनी ने अपने प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांट रखा है. जबसे टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं, तबसे लोगों के लिए हर महीने रिचार्ज कराना थोड़ा मुश्किल हो गया है. इसी समस्या का हल निकालते हुए जियो ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई किफायती रिचार्ज प्लान्स जोड़ दिए हैं.

जियो के रिचार्ज ऑप्शंस में आपको 28 दिन से लेकर 56 दिन, 70 दिन, 72 दिन, 84 दिन, 90 दिन, 98 दिन के साथ-साथ 200 दिन और पूरे 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई शानदार प्लान्स मिल जाएंगे. इन सभी प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को ढेर सारे बेनिफिट्स देती है. इन्हीं में से एक खास प्लान 336 दिन की वैलिडिटी वाला है. जियो के पास ऐसे दो प्लान्स मौजूद हैं, जिनकी वैलिडिटी 11 महीने यानी 336 दिनों की है. आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Jio का 1748 रुपए वाला प्लान

जियो का पहला 336 दिन वाला प्लान 1748 रुपये का है. यह एक सस्ता एनुअल प्लान है, जिसमें ग्राहकों को लगभग 11 महीनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. अगर आप हर महीने रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

इस प्लान में कंपनी यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देती है. यानी आप किसी भी नेटवर्क पर बिना रुकावट कॉल कर सकते हैं. साथ ही इसमें 3600 फ्री एसएमएस भी शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात है कि यह 1748 रुपये का प्लान केवल वॉइस-ओनली प्लान है. यानी इसमें डेटा की सुविधा नहीं दी जाती. हालांकि, कॉलिंग और एसएमएस के साथ इसमें JioTV और JioCloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस भी मिलता है.

Jio का 895 रुपए वाला प्लान

इसके अलावा, जियो के पोर्टफोलियो में एक और 336 दिन वाला प्लान है जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है. यह प्लान कंपनी 895 रुपये में ऑफर करती है. इस पैक में भी ग्राहकों को 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ हर महीने 50 एसएमएस भी दिए जाते हैं. लेकिन यह सस्ता प्लान सिर्फ जियो फोन और जियो फोन प्राइमा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यानी अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस रिचार्ज का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

यह भी पढ़ें: सेल में Amazon-Flipkart से खरीद रहे हैं फोन? सस्ते के चक्कर में डूब सकते हैं हजारों रुपए, इन बातों का रखें ध्यान

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :