पैन इंडिया 4G सर्विस देने वाला तीसरा टेलीकॉंम ऑपरेटर बना Idea Cellular

HIGHLIGHTS

Reliance Jio और Bharti Airtel पहले से ही देश भर में 4G सेवाएं दे रहे हैं.

पैन इंडिया 4G सर्विस देने वाला तीसरा टेलीकॉंम ऑपरेटर बना Idea Cellular

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Idea Cellular ने मुंबई में अपनी 4G सर्विस शुरु कर दी है. इसके साथ ही Idea Cellular देश का तीसरा टेलीकॉम प्रोवाइडर बन गया है जो भारत में सभी सर्किल में 4G सेवाएं देता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Idea Cellular के अलावा Reliance Jio और Bharti Airtel पहले से ही देश भर में 4G सेवाएं दे रहे हैं. Idea कंपनी के मुताबिक भारत के 20 नेटवर्क सर्किल में Idea 4G सर्विस उपलब्ध है. 

कंपनी अब लगभग 1 बिलियन यूजर्स, 400,000 टाउन और गांव तक अपनी सर्विस पहुंचा रही है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बाजार में जियो के आने के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है.  

दरअसल Reliance Jio ने सितम्बर 2016 में भारतीय बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की थी. Jio ने शुरुआत में वेलकम ऑफर को पेश किया था, जिसके तहत 31 दिसम्बर 2016 तक यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड 4G डाटा के साथ ही फ्री वोइस कॉल्स और कई सुविधायें भी फ्री मिल रही थीं.

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo